भाई युवती के साथ गंदा काम करता रहा और बहन वीडियाे बनाती रही !

bihar crime news

Madhubani News : पीड़िता ने सकरी थाना में दिए आवेदन में पूरी बात की जानकारी दी है। कहा, मोहनबढ़ियाम मझौलिया टोला निवासी मो. नसर की बेटी तरन्नुम खातून से उसकी दोस्ती थी। उसके घर आना जाना था। इसी दौरान मो. नसर के बेटे और तरन्नुम खातून के भाई मो. शदाब के साथ उसकी नजदीकी बढ़ गई। बात दोस्ती से प्यार में बदल गई। इसके बाद वह शादी की बात करने लगा। इस दौरान झांसा देकर शदाब ने उसका यौन शोषण शुरू कर दिया। शादी करने की बात की वजह से वह विरोध नहीं कर पाती थी। इसी बीच मो. शदाब की बहन तरन्नुम खातून ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। यहीं से उसकी परेशानी और बढ़ गई।

*शादी का झांसा देकर तीन वर्षों से कर रहा था यौन शोषण, अब प्राथमिकी दर्ज
*अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ऐंठ लिए रुपये और जेवरात
* ट्रेन से दिल्ली ले जाकर उसे आरोपित ने लावारिस हाल में छोड़ा और हो गया फरार
नशीला पदार्थ खिलाकर किया बेहोश

शदाब वीडियो वायरल करने का धमकी भी देने लगा। बीते 22 अगस्त को मो. शदाब ने उसे घर से रुपये व आभूषण लेकर अपने घर आने को कहा। वीडियो वायरल होने के डर वह अपने घर से दो लाख 50 हजार रुपये तथा सोने व चांदी के कुछ आभूषण चुरा भाग निकली। जब वह आरोपित युवक के घर पहुंची तो युवक के माता-पिता व बहन पहले से ही तैयार बैठे थे। वे सब उसे दिल्ली लेकर जाने की बात कहकर निकल पड़े। दरभंगा रेलवे स्टेशन पर उक्त युवक ने उसे कुछ खिला दिया। जिससे वह बेहोश हो गई। जब होश आया तो वह खुद को दिल्ली स्टेशन पर पाई। जबकि वह युवक, उसके माता-पिता व बहन वहां नहीं थे। उक्त सभी लोग उसे वहां छोड़कर फरार हो चुके थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *