Jharkhand News : मंगलवार के शाम हुई तेज बारिश एवं आंधी के कारण शिकारीपाड़ा में लगाया गया बीएसएनएल का टावर क्षतिग्रस्त हो गया है|टावर का आधा हिस्सा मुड़कर नीचे की ओर झुक गया| गनीमत यह रही कि किसी के घर के ऊपर नहीं गिरा वरना कुछ भी हो सकता था |एक बड़ा हादसा होने से टल गया,वहीं तेज आंधी के कारण शिकारीपाड़ा कुम्हारपाड़ा मे एक घर के ऊपर पेड़ गिर गया जिसके कारण छत की रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गयी|तेज आंधी के कारण शिकारीपाड़ा में कई जगहों पर कई पेड़ उजड़ गए, पेड़ों की डालियां टूट गई, कई जगह पेड़ की डाली बिजली के तार पर गिर गई हैं, जिस कारण बिजली के तार भी टूट गए हैं| पिछले 2 दिनों से शिकारीपाड़ा क्षेत्र में तेज आंधी से लोगों को काफी नुकसान हुआ है एवं इस कारण बिजली आपूर्ति भी बाधित हो रही है| भारी बारिश के कारण गर्मी एवं उमस से राहत भी मिल रही है,बारिश के कारण किसानों को भी राहत मिली है|
Jharkhand News : तेज आंधी से गिरिडीह में BSNL का टावर हुआ क्षतिग्रस्त , टला बड़ा हादसा
