Road accident in Ranchi :राजधानी में बिरसा चौक रेलवे ब्रिज पर रात के लगभग 2:30 बजे एक कार सड़क दुर्घटना का शिकार हुई है. तेज रफ्तार कार पुल की दीवार को तोड़ते हुए नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरी. इस हादसे में कार सवार जख्मी हुए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि कार पुल के नीचे रेलवे ट्रैक पर गिरी थी, जिसे मालगाड़ी द्वारा घसीटते हुए पुल के इस तरफ से दूसरी तरफ ले जाया गया. घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार लोगों को अस्पताल भेजा. इधर रेलवे स्टाफ के द्वारा कार को रेलवे ट्रैक से हटाने का काम किया जा रहा है.
दरअसल, कार गलत साइड से आ रही थी. कार जब डिफाल्टर के ऊपर पहुंची तभी ड्राइवर को लगा कि उसने अपनी कार गलत साइड में ले ली है. लिहाजा उसने बीच सड़क से ही कार को मोड़ने की कोशिश की. ऐसे में तेज रफ्तार होने की वजह से कार डिवाइडर को तोड़ते हुए रेलवे ट्रैक पर जा गिरी.
फिलहाल कार ड्राइवर पहचान नहीं हो पाई है. उसका रांची के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. मगर जिस तरह से यह हादसा हुआ है रेल ओवर ब्रिज पर रफ्तार की मॉनिटरिंग व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहा है.