सार
Patna Firing Video: पूरा मामला बेउर थाना क्षेत्र के सिपारा इलाके का है. गोली लगने से लड़की गंभीर रूप से जख्मी हो गई है. प्राइवेट अस्पताल में इसका इलाज चल रहा है.
पटना में बुधवार को 15 साल की लड़की को गोली मार दी गई थी। घटना का CCTV फुटेज अब सामने आ गया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक युवक छात्रा को पीछे से गोली मार रहा है। वारदात से पहले वो छात्रा का पीछा करता है। जैसे ही लड़की गली में जाने के लिए मुड़ी, उसने झोले में रखी पिस्टल निकाली और गोली मार दी। इसके बाद वो वहां से भाग निकला।
पटना के सिपारा इलाके में बुधवार की सुबह 15 साल की काजल कुमारी को गोली मार दी गई। पूरी वारदात वहां पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। सामने आए 33 सेकेंड के फुटेज को देखने पर यह स्पष्ट हुआ है कि सुबह में 7 बजकर 36 मिनट पर काजल को पीछे से गोली मारी गई है।
झोले में लेकर आया था पिस्टल
काजल क्लास 9th की स्टूडेंट है। वो एक प्राइवेट कोचिंग से क्लास कर वापस अपने घर पैदल जा रही थी। उसने कंधे पर एक बैग टांग रखा था। कोचिंग से करीब 200 मीटर की दूरी पर मेन रोड से जब वो गली की तरफ मुड़ी, कॉर्नर पर उससे पहले एक युवक दिखा।
बताया जाता है कि लड़की सिपारा इलाके के इंद्रपुरी मोहल्ला स्थित गली नंबर-4 निवासी तेजा साव की बेटी काजल कुमारी (15 साल) है. वह नौवीं कक्षा में पढ़ती है. कोचिंग क्लास कर घर लौट रही थी. काजल जैसी ही अपने घर की गली में घुसी थी कि उसे युवक ने गोली मार दी. पिता तेजा साव सिपारा बाजार में सब्जी बेचते हैं. उनकी पत्नी छोटे बच्चों को पढ़ाती है.
घटना को लेकर पिता ने बताया कि वह सब्जी लाने के लिए मंडी गए थे. उन्हें इस बारे में कुछ जानकारी नहीं. जिस युवक ने घटना को अंजाम दिया है उसे वो जानते भी नहीं हैं. इधर, पुलिस का कहना है कि लड़की से बयान लेने के बाद युवक को पकड़ा जाएगा. पुलिस ने यह भी कहा कि सीसीटीवी से बहुत कुछ जानकारी मिल गई है. गोली मारने वाला युवक पुलिस की गिरफ्त में होगा.