Jamshedpur News :नाले में बहने से 7 साल के मासूम की मौत, फुटबाल निकालने गया था बच्चा !

JAMSHEDPUR NALE ME BAHA BACHHA

सार
जमशेदपुर के भुइयांडीह में दिल दहलाने वाली घटना हुई है। रविवार शाम मैदान में खेल रहे बच्चों का फुटबाल नाले में गिर गया। फुटबाल निकालने गया बच्चा नाले में बह गया और उसकी मौत हो गई। जानिए फिर क्या हुआ…

Jamshedpur News : शहर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में रोड नंबर 3 के पास एक 7 वर्षीय बच्चा नाले में बह गया. जिसे करीब 1 किलोमीटर दूर से बरामद किया गया. आनन-फानन में परिवार और स्थानीय लोगों ने बच्चे को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया , हालांकि, परिवार के लोग लोग उसे टीएमएच भी लेकर गए लेकिन, बच्चे को बचाया न जा सका.

मिली जानकारी के अनुसार शहर में रविवार देर शाम 7 वर्षीय छात्र एग्रिको स्थित अपने आवास के पास फुटबॉल खेल रहा था. इसी दौरान फुटबॉल नाले में बह गया, जिसे निकालने की कोशिश में छात्र भी नाले में गिर गया और पानी के तेज बहाव के कारण वह नाले में बह गया. जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरू हुई. करीब 1 किलोमीटर दूर जाकर नाले से बच्चे को बरामद किया गया और आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी. सोमवार को छात्र के शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है. बच्चे का नाम मनप्रीत सिंह उर्फ विशाल बताया जा रहा है.

शहर में आई बाढ़ के कारण नाले में था तेज बहाव: मालूम हो पिछले दिनों हुई बारिश के बाद जमशेदपुर बाढ़ की चपेट में था. हालांकि, अब बाढ़ का पानी निकल रहा है. यह पानी शहर के नदी नालों से ही निकल रहा है. यही कारण है कि अभी शहर के नदी नालों में पानी का बहाव काफी तेज है और इसी बहाव ने एक मासूम की जान ले ली.

एग्रिको का रहने वाला था बच्चा
एग्रिको क्रास रोड नंबर चार निवासी मलकीत सिंह के सात वर्षीय पुत्र मनमीत सिंह भुइयांडीह शीतला मंदिर के समीप अपने दोस्तों के साथ फुटबाल खेल रहा था। तभी तेज वर्षा होने लगी। बच्चे भी वर्षा का आनंद लेते हुए फुटबाल खेलना जारी रखा। इसी बीच नाले में फुटबाल चले गया।

इसे देख मनमीत ने बिना किसी बात का देर किए हुए वह नाले में उतरने का प्रयास किया कि वह गिर गया। बच्चे के पिता मलकीत सिंह एग्रिको में मोमोस का ठेला लगाकर अपना जीवन यापन करते हैं। वहीं, बच्चा बिरसानगर स्थित नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल में पढ़ता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News