Jharkhand News : कोडरमा जिले के चंदवारा थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई. यहां चलती बस से शीशा की तरफ से एक युवक का हाथ निकला तो पास से तेजी से गुजर रहे हाइवा की चपेट में आने से उसका हाथ कटकर अलग हो गया. घटना के बाद बस में सवार यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गयी. आनन-फानन में बस को रोका गया और लहूलुहान युवक को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल कोडरमा भेजा गया. यहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया है.
बनें रहें हमारे साथ , खबर लगातार अपडेट की जा रही है !