Jharkhand News : 15 अगस्त को झारखंड के 26 पुलिसकर्मियों को विभिन्न श्रेणियों में वीरता पदक (Gallantry Medal) , विशिष्ट सेवा पदक (Distinguished Service Medal), और सराहनीय सेवा पदक (Meritorious Service Medal) से सम्मानित किया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कार दिया जाएगा.
5 पुलिसकर्मियों को मरणोपरांत वीरता पदक: अपने शौर्य के बल पर नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए पांच पुलिसकर्मियों को मरणो उपरांत वीरता पदक से नवाजा गया है. उन शहीदों में शहीद अजय कुजूर ,शहीद देव कुमार महतो , शहीद कुंदन कुमार सिंह ,शहीद अजीत ओरिया ,शहीद परमानंद चौधरी ,शहीद कृष्णा प्रसाद शामिल हैं. इसके अलावा झारखंड कैडर के आईपीएस अफसर के विजय कुमार, सब इंस्पेक्टर सुशील टूडू ,प्रभात रंजन राय, के साथ-साथ पुलिसकर्मी रंजीत कुमार ,छोटेलाल कुमार, इंस्पेक्टर लीलेस्वर महतो, सब इंस्पेक्टर रामेश्वर भगत और फागु होरो को भी वीरता पदक से नवाजा गया है.
जमशेदपुर के सिटी एसपी के विजय शंकर मूलरूप से आंध्रप्रदेश के रहने वाले हैं. उनके पिता का नाम वी कामराज है. वे भी आइपीएफ थे. के विजय शंकर पहले सीमा सुरक्षा बल में असिस्टेंट कमांडेंट थे. उस नौकरी में उन्हें मन नहीं लगता था. दूसरी बार उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और आइपीएस बन गये. शुरूआती दौर से लेकर आज तक उनके पिता ने उन्हें पूरा सहयोग किया और प्रोत्साहित किया.