Ranchi Violence : बीते 10 जून के रांची हिंसा में मेन रोड के मंदिर की छत से किसी ने गोली नहीं चलाई थी। पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि मंदिर की छत पर एक व्यक्ति अपने मोबाइल से फोटो ले रहा था। इस वजह से कैमरा का फ्लैश जल रहा था। समुदाय विशेष के लोगों ने आरोप लगाया था कि मंदिर के उपर से गोली चलने के बाद उन्होंने पथराव किया था। पुलिस का कहना है कि CCTV की जांच में इस बात की जानकारी मिली है।
इस मामले में भैरव से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि घटना के वक्त उसके घर पर भी हमला कर दिया गया था। कई लोगों ने उसके घर पर पथराव किया था। इस वजह से वह घर से एक पल के लिए भी बाहर नहीं निकला। पुलिस ने आसापस के लोगों का भी इस मामले में बयान लिया है। लोगों ने बताया कि भैरव अपने घर की सुरक्षा में लगा हुआ था। भैरव ने किसी के उपर गोली नहीं चलाई है।
आपको बता दें कि भैरव सिंह ने अदालत में एक कंप्लेन केस दायर किया था . जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें जान से मारने की योजना बनायी जा रही है. भैरव सिंह ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से सीजीएम कोर्ट में केस दायर किया था .
शहर में सामान्य होने लगी है स्थिति
मेन रोड़ में बवाल होने के बाद शहर में धीरे धीरे स्थिति सामान्य होने लगी है। शनिवार को मेन रोड समेत कई इलाकों में दुकानें खुली जिससे बाजार की रौनक लौट आई। मेन रोड़ में लोग पहुंचे और खरीदारी किया। हालांकि मेन रोड़ में पुलिस और रैफ के जवानों को तैनात रखा गया है। पुलिस का कहना है कि दो दिनों के बाद धारा 144 हटा दिया जाएगा। सीसीटीवी से पूरे शहर की गतिविधी पर नजर रखी जा रही है। लोअर बाजार इलाके में आठ दिन के बाद दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोली। मेन रोड में शाम पांच बजे के बाद दुकान खोलने पर रोक है।