सार
Hemant Soren News झारखंड का आज दिनभर का समय सियासी ड्रामे से भरपूर रहा। सुबह से लोग चुनाव आयोग की अधिसूचना की प्रतीक्षा कर रहे थे लेकिन दोपहर बाद मुख्यमंत्री और विधायकों की बस यात्रा चर्चा में आ गई। यह बस यात्रा जारी है। अभी इसका अंत बाकी है।
Jharkhand Poltical Crisis : सूबे की राजनीतिक गर्म है. सीएम के ऑफिस ऑफ प्राफिट मामले में भारत निर्वाचन आयोग की सिफारिश पर झारखंड की राजनीति में तूफान मचा हुआ है. इसी बीच सीएम हेमंत सोरेन यूपीए के विधायकों को लेकर खूंटी के लतरातू डैम पहुंच गए हैं. यहां सीएम हेमंत सोरेन से जब पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने सीटी बजाया. सीएम हेमंत सोरेन के सीटी बजाने पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने तल्ख टिप्पणी की है.
झारखंड में पिछले 72 घंटे से सियासत की नजर राजभवन पर टिकी हुईं हैं. राजभवन की तरफ से इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया को जवाब देना है. वहीं सत्ता के गलियारे में इस बात की चर्चा भी जोरों पर है कि हेमंत सोरेन किस तरीके से गद्दी पर रहेंगे या झारखंड की गद्दी किस तरीके से चलेगी. इसी बीच विधायकों को खरीद फरोख्त से बचाने के लिए उन्हें तीन बसों में बैठाकर खूंटी के लतरातू डैम ले जाया गया है. जहां वे झामुमो, कांग्रेस और राजद के विधायकों के साथ डुमरगाड़ी गेस्ट हाउस में रुके हुए हैं.
यहां जब सीएम हेमंत सोरेन से पत्रकारों से सवाल किया तो उन्होंने सीटी बजाई. उसके सीटी बजाने का वीडियो ट्वीट करते हुए बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने बेहद ही तल्ख टिप्पणी की है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा ‘संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री टपोरी की तरह सीटी बजा रहे हैं, यही @INCIndia पार्टी समर्थित शासन है, अपनी बहु बेटी कितनी सुरक्षित है देश की जनता इसका अंदाजा लगा सकती है?’
संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री टपोरी की तरह सीटी बजा रहे हैं,यही @INCIndia पार्टी समर्थित शासन है,अपनी बहु बेटी कितनी सुरक्षित है देश की जनता इसका अंदाज़ा लगा सकती है? https://t.co/H45P3GntKe
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) August 27, 2022