‘घटनाएं तो होती रहती हैं’, दुमका की बेटी की मौत पर CM हेमंत सोरेन का बेतुका बयान !

cm soren on dumka case

Dumka Case : दुमका में एक नाबालिग की रेप के बाद हत्या मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को कहा कि घटनाएं बोलकर नहीं आती हैं। घटनाएं तो होती रहती हैं, इनको किस तरह से लिया जाए। सीएम ने कहा कि इस मामले में मेरी जो भी सोच थी उससे आप लोगों को पहले ही अवगत करा दिया है।

सीएम ने यह बातें अपने निवास पर पत्रकारों के सवाल पर कही। इसके पहले सीएम ने अपने फेसबुक पेज पर इस घटना के बाद लिखा था कि दुमका की घटना से वो दुखी हैं। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने दुमका पुलिस को न्याय सुनिश्चित करने के लिए सख्त कानूनी कदम उठाने का निर्देश दिया है।

इसके पहले दी थी नसीहत
दुमका में रेप और हत्या के मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट करके कहा था-एक भाई, बेटा और पिता होने के नाते मेरा मानना है कि सभ्य समाज में किसी भी प्रकार के अपराध को स्वीकार नहीं किया जा सकता। देश और समाज तभी मजबूत होगा जब लोगों के बीच जाति, नस्ल और रंग का भेद भुलाकर उनके बीच सामाजिक भाईचारे को सर्वोच्च स्थान दिया जाए।

आज के परिवेश में यह और भी महत्वपूर्ण हो गया है कि हम सभी मिलकर देश को जाति और धर्म के नाम पर बांटने वाले लोगों के मंसूबों पर पानी फेरें और राष्ट्र निर्माताओं के मजबूत राष्ट्र के सपनों को साकार करें।

क्या है पूरा मामला
झारखंड के के दुमका जिले में एक नाबालिग आदिवासी लड़की का शव पेड़ से लटका मिला है। दुमका के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंबर लाकड़ा ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरमान अंसारी के रूप में हुई है। एसपी ने कहा कि पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट के तहत बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी अरमान अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हम सबूत इकट्ठा कर रहे हैं और जल्द ही चार्जशीट दाखिल करेंगे। दुमका के एक खेत में शनिवार को एक किशोरी का शव पेड़ से लटका मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News