सार
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की.
HIGHLIGHTS
चार दिन के दिल्ली दौरे पर हैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
ममता ने एक लाख करोड़ के बकाया फंड का मुद्दा उठाया
दिल्ली में विपक्ष के नेताओं से भी मुलाकात कर सकती हैं मुख्यमंत्री
CM Mamata Banerjee meets PM Narendra Modi : पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी 4 दिन के दौरे पर दिल्ली पहुंची हैं। दीदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से PM आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य के GST बकाए सहित कई मुद्दों पर बात की। ममता शाम 6 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगी। इससे पहले ममता ने पिछले साल 24 नवंबर को PM से मुलाकात की थी।
राष्ट्रपति बनने के बाद द्रौपदी मुर्मू की ममता बनर्जी से यह पहली मुलाकात होगी। ममता का यह दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब उनकी पार्टी के नेता पार्थ चटर्जी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) लगातार कार्रवाई कर रही है।
फंड अलॉट करने के लिए पीएम मोदी को पत्र सौंपा
ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को एक पत्र सौंपा है। इसमें उन्होंने मनरेगा, पीएम आवास योजना और पीएम ग्रामीण सड़क योजना को लागू करने के लिए राज्य को फंड रिलीज करने की अपील की है। पत्र में उन्होंने लिखा कि इन योजनाओं को लेकर केंद्र की तरफ से 17,996 करोड़ रुपए रुके हुए हैं।
ममता ने पत्र में यह भी लिखा कि विकास और जन-कल्याण से जुड़ीं कई योजनाओं पर सरकार की तरफ से करीब 1,00,968.44 करोड़ रुपए दिए जाने बाकी हैं। इतनी बड़ी रकम के रुके होने से राज्य के कामों को पूरा करने और लोगों के लिए सुविधाएं जुटाने में परेशानी हो रही है।
नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगी
बंगाल CM 7 अगस्त को राजधानी में होने वाली नीति आयोग के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। इसके साथ ही वे विपक्षी दलों के वरिष्ठ नेताओं से भी मिलेंगी। आज रात ममता TMC के राज्यसभा सदस्य सुखेंदु शेखर रॉय के आवास पर पार्टी के सांसदों से मुलाकात कर सकती हैं। शनिवार को वे गैर-कांग्रेसी विपक्षी नेताओं के साथ राजनीतिक मसलों पर चर्चा कर सकती हैं।