ED के सामने नहीं हाजिर हुए CM सोरेन… जाएंगे छत्तीसगढ़, सहयोगी बोले- मुख्यमंत्री कोई खिलौना नहीं !

ed cm soren news

Jharkhand : सीएम सोरेन को ED के समन के बाद राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। ED ने सुबह साढ़े 11 बजे मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध खनन मामले में पूछताछ के लिए CM को बुलाया था, लेकिन वो पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे। इधर CM से सवाल-जबाव को लेकर ED ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

दूसरी ओर, कल रात हुई विधायक दल की बैठक के बाद यह साफ हो गया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज ED के समक्ष पूछताछ के लिए उपस्थित नहीं होंगे। बैठक में शामिल कई विधायक और मंत्रियों ने इसे सरकार को अस्थिर करने की साजिश बताया।

बाहर निकल कर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री कोई खिलौना नहीं हैं। हम कानूनी सलाह ले रहे हैं कि इस पर क्या करना है। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार आज मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ जाएंगे, जहां वो रायपुर में हो रहे आदिवासी नृत्य महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

सरकार को अस्थिर करने की साजिश
कल शाम सत्तापक्ष के विधायकों की मुख्यमंत्री आवास में बैठक देर रात तक चली। बैठक की अध्यक्षता मुख्यंत्री हेमंत सोरेन ने की और सभी पहलुओं पर चर्चा की गई। बैठक के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, बन्ना गुप्ता सहित कई नेताओं ने पूरे घटनाक्रम को भाजपा की साजिश करार दिया। जांच एजेंसियों के दुरुपयोग की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News