रामगढ़ उपुचनाव में सीएम सोरेन गठबंधन के सहयोगी के साथ की बैठक, कर सकते हैं चुनाव प्रचार !

cm soren ramgarh election

रांची : रामगढ़ उपुचनाव में महागठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए यूपीए गठबंधन पूरी एकजुटता के साथ उतरेंगा. महागठबंधन के सभी सहयोगी नेता और कार्यकर्ता उपचुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए जोर लगाएंगे. यह फैसला सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सीएम आवास में हुई बैठक में लिया गया. रामगढ़ उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी बजरंग महतो की जीत सुनिश्चित करने को लेकर यूपीए के आला नेताओं की अहम बैठक हुई. बैठक में जीत सुनिश्चित करने के लिए एक बेहतर रणनीति बनाई गई. सीएम ने एक बार फिर रामगढ़ उपचुनाव में जीत का परचम लहराने का मंत्र दिया. मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने सबके समक्ष प्रचार-प्रसार से लेकर अन्य मुख्य बिंदुओं चर्चा की.

विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए रहें तैयार..

वहीं मुख्यमंत्री ने यूपीए आला नेताओं और रामगढ़ विधानसभा के विभिन्न प्रखंडों से पहुंचे कार्यकर्ताओं से कहा कि वे रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार रहें. सभी कार्यकर्ता एकजुट रहें और बूथ स्तर तक गठबंधन के प्रत्याशी की जीत के लिए अपना दमखम लगाएं.

सीएम हेमंत सोरेन कर सकते हैं चुनाव प्रचार..

वहीं सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में इस बात पर भी सहमति बनी है कि सीएम मतदान के अंतिम एक दो दिन पहले चुनाव प्रचार में जाएंगे. बता दें कि रामगढ़ उपचुनाव का मतदान आगामी 27 फरवरी को होना है. इससे पहले मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार करेंगे. रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड स्थित नेमरा‌ गांव सीएम का पैतृक जिला है. ऐसे में मुख्यमंत्री का रामगढ़ उपचुनाव में प्रचार करना महागठबंधन प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News