रांची : झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन इन दिनों सरकारी पदाधिकारियों से नाराज दिख रहे है. बात चाहे खतियानी जोहार यात्रा के दौरान समीक्षा बैठक में सीओ को सस्पेंड करने की हो या झारखंड मंत्रालय से वीसी (VC) के जरिये प्रदेश के DC/SP को निर्देशित करने की. मुख्यमंत्री अब अधिकारियों की लापरवाही पर एक्शन के मूड में हैं. मुख्यमंत्री ने समय अवधि के अंदर विकास योजनाओं के निष्पादन को लेकर कड़े निर्देश जारी किए हैं.
दरअसल CM हेमंत सोरेन ने राज्य के अधिकारियों को निर्देशित किया कि झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक हर हाल में पहुंचे। यह सुनिश्चित करें. जिन योजनाओं का शिलान्यास हुआ है उन योजनाओं के कार्यों में तेजी लाया जाए. ऐसी योजनाओं का ससमय उद्घाटन हो इसी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड सरकार विभिन्न जिलों में पहुंचकर योजनाओं की समीक्षा कर रही है. आगे भी समीक्षाएं होती रहेंगी.
जिन योजनाओं का शिलान्यास हो चुका है, उन कार्यों में तेजी लाएं: CM हेमंत सोरेन..
साथ ही उन्होंने अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ आम आदमी तक हर कीमत पर पहुंचाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. जिन योजनाओं का शिलान्यास हो चुका है, उनके कार्यों में तेजी लाएं। इस उद्देश्य के साथ आगे बढ़ें कि ऐसी योजनाओं का उद्घाटन समय पर हो।
जमीनी स्तर पर हो रहे कार्यों पर नजर रखना जरूरी है: CM हेमंत सोरेन..
हम सभी को जमीनी हकीकत पर काम करने की जरूरत है। पोर्टल में डाटा एंट्री करने से लोगों को लाभ नहीं मिलता है, लेकिन जमीनी स्तर पर हो रहे कार्यों पर नजर रखना जरूरी है. कई योजनाएं पोर्टल पर कुछ और ही नजर आती हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। राजस्व उत्पन्न करना सरकार की जिम्मेदारी है। राजस्व सृजन से संबंधित सभी कार्यों में तेजी लाएं.