CM बोले- पंकज मिश्रा के अवैध खनन की मुझे जानकारी नहीं, ना ही प्रेम प्रकाश को जानता हूं !

cm soren on ed

सार
झारखंड की राजनीति व शासन-व्यवस्था के इतिहास में 17 नवंबर, गुरुवार का दिन एक अहम कड़ी के रूप में जुड़ गया है़ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के समक्ष हाजिर हुए.

सीएम से ईडी की पूछताछ के बाद सियासी पारा चढ़ा हुआ है। आज सत्ताधारी विधायकों की मुख्यमंत्री आवास पर अहम बैठक होनी है, जहां आगे की रणनीति पर मंथन होने की चर्चा है। साथ ही हेमंत सोरेन अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे।

वही कल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अवैध खनन मामले में ईडी ने 9 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। इस दौरान ईडी ने सीएम से कई अहम सवाल किए। उनके आर्थिक स्त्रोत, संपत्ति के बारे में पूछा गया। उनके विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और कारोबारी प्रेम प्रकाश को लेकर भी सवाल हुए। जिसके जवाब में सोरेन ने कहा कि पंकज मिश्रा के अवैध खनन में शामिल होने की जानकारी मुझे नहीं थी। प्रेम प्रकाश पर उन्होंने कहा कि वो उसे नहीं जानते हैं।

प्रेम प्रकाश को नहीं जानता, पूजा को विभाग संभालने कहा था, उगाही करने नहीं
ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अवैध खनन के मामले में कई सवाल किए। मुख्यमंत्री ने कहा, पंकज मिश्रा के अवैध खनन में शामिल होने की जानकारी मुझे नहीं थी। प्रेम प्रकाश से उनके रिश्ते पर ईडी ने सवाल किया तो उन्होंने कहा, मैं उन्हें नहीं जानता। पूछताछ लगभग 9 घंटे 40 मिनट चली। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आर्थिक स्त्रोत के कई सवाल किये गये। उनकी आमदनी और परिवार में कौन कितना कमाता है, इस संबंध में भी सवाल किया गया।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूजा सिंघल के संबंध में भी सवाल किए गए। सीएम सोरेन से पूछा गया पूजा सिंघल माइनिंग जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी आपने दी उन पर गड़बड़ी के आरोप हैं। मुख्यमंत्री ने इस सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें विभाग चलाने की जिम्मेदारी दी गई थी, उगाही करने के लिए नहीं भेजा गया था।

सीएम हाउस में विधायकों की अहम बैठक
कल की पूछताछ के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। साथ ही सत्ताधारी विधायकों को भी 12 बजे तक मुख्यमंत्री आवास बुलाया गया है। जहां आगे की रणनीति पर यूपीए विधायकों की अहम बैठक होनी है। माना जा रहा है कि बैठक में हेमंत सोरेन अब तक क्या हुआ, उसका ब्यौरा दे सकते हैं, पार्टी की आगे की रणनीति क्या होगी इस पर भी टिप्पणी कर सकते हैं। कल रात भी सीएम से पूछताछ के दौरान विधायक मुख्यमंत्री आवास पर डटे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *