सार
अग्निपथ योजना की अच्छाई और कमियों पर पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस पर ट्विटर के माध्यम से टिप्पणी की है, लेकिन अग्निपथ योजना पर उनकी टिप्पणी महंगी पड़ती दिख रही है.
झारखण्ड के सीएम हेमंत सोरेन अपनी सोशल मीडिया में ‘अग्निवीर’ पर किए गए कमेंट को लेकर ट्रोल हो गए हैंl व्यूअर्स ने सोरेन के फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर केंद्र की अग्निपथ स्कीम पर कमेंट क्या किया ट्रोल कर दियाl
सोरेन ने अपने सोशल मीडिया पेज पर यह लिखा है ‘बहाली अनुबंध पर एवं नाम अग्निवीरl इस स्लोगनवीर सरकार से और उम्मीद क्या की जा सकती हैl जागो भविष्य के कर्णधारों जागोl उसके बाद सोशल मीडिया पर एक्टिव लोगों ने उन्हें 3 घंटे में में 1500 से अधिक कमेंट किएl
झारखंड सहायक पुलिस नाम के टि्वटर हैंडल से सीएम को टैग करते हुए लिखा गया है कि झारखंड सहायक पुलिस की बहाली तो अग्निवीर से भी खराब हुई है. मात्र 10,000 रुपए मानदेय मिलता है. झारखंड में हम सभी को अग्निवीर बनने से बचा लीजिए. पप्पू नामक शख्स ने लिखा है कि सहायक पुलिस की व्यवस्था तो रघुवर सरकार ने की थी. आपने वादा किया था कि सत्ता में आते ही उनको वाजिब हक दिलाएंगे लेकिन आप भी भूल गए.
Kalim Ansari
+2 नियुक्ति में राजनीति विज्ञान विषय को सम्मिलित किया जाए,क्योंकि झारखंड में अबतक एक बार भी राजनीति विज्ञान विषय में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है,, राजनीतिक विज्ञान विषय वाले स्टूडेंट सरकार को अपना कमेंट भेजें ताकि सरकार तक बात पहुँच सके
दीपक सिंह राजपूत
हम तो बस यहाँ सब महानुभाव का शानदान ,जानदार , जोक, व्यंग कमेंट पढ़ने आए हैं दिन भर काम में बहुत बिजी थे सोचे थोड़ा मन बहला ले
A Jeet
मान्यवर! आपके मंत्रिमंडल द्वारा प्रस्तुत सहायक आचार्य का नियमावली भी इससे इतर नही है। ये तो गनीमत है कि झारखंड के युवा बिहार और उत्तर प्रदेश के युवाओं के भांति क्रांतिवीर नही हैं…😢😢😢
Om Raj Verma
महोदय । आपके द्वारा भी दिया गया वादा हमसभी को याद है न तो किसी को नौकरी मिली न मिला रोजगार न ही मिला है बेरोजगारी भत्ता । कब मिलेगी रोजगार और नौकरी पूछता है झारखंड के बेरोजगार युवा । जय झारखंड ।।
Rohit Keshri
शर्म कीजिये थोड़ा आप एक संवेधानिक पद पर बैठ कर युवाओं को उल्टा भड़का रहें है, देश में आग लगाने का काम क्यों कर रहे है मुख्यमंत्री जी?
योजना में जो त्रुटि है उसके लिए आप प्रधानमंत्री को लिखिए संवाद कीजिये इसलिए आपको मुख्यमंत्री बनाया गया है, ना कि युवाओं को भड़काने के लिए!
और आपको बोलने का अधिकार भी नही है क्यूंकि आपने खुद युवाओं को छलने का काम किया है, कहाँ गया आपका 2 लाख नौकरी और बेरोजगारी भत्ता?
Niraj Sahu
आप केंद्र का छोड़िए आप अपना हिसाब दीजिए कहां है 1932 खतियान कहां है 75% आरक्षण झारखंड यों का कहां है ओबीसी का 28 परसेंट आरक्षण कहां है सीएनटी एसपीटी एक्ट और कहां है झारखंड की अस्मिता
Nishikanta Mahato
माननीय मुख्यमंत्री जी आप अपने झारखंड में शिक्षा वीर का योगदान करवा दीजिए। कौन रोका है आपको?