रामगढ़ : गोला गोलीकांड की दोषी रामगढ़ विधायक ममता देवी सहित 13 अभियुक्तों को सजा सुनाई गई. विधायक ममता देवी को 5 साल की सजा सुनाई गई है. हजारीबाग के एमपी एमएलए कोर्ट में सजा का फैसला हुआ. फैसले के दौरान कोर्ट परिसर में गहमागहमी का माहौल देखने को मिला. विधायक के समर्थक और परिजन कोर्ट पहुंचे थे और फैसले का इंतजार कर रहे थे. परिजन ममता देवी के दूधमुहे बच्चे के साथ कोर्ट पहुंचे थे. इसे देखकर सभी की आंखें नम हो रही थी.
वर्ष 2016 में हुआ था यह चर्चित गोलीकांड:
रामगढ़ के गोला में वर्ष 2016 में गोली कांड हुआ था. रजरप्पा थाना में 79/2016 दर्ज हुआ था. उस मामले में 13 अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट फाइल हुई थी. सभी 13 को कोर्ट ने 8 दिसंबर को दोषी करार दिया, जिसमें रामगढ़ के कांग्रेस विधायक ममता देवी भी शामिल हैं. सभी पर आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 341 और 307 के अलावा आर्म्स एक्ट की धारा 27 के दोषी करार दिया गया है. फिलहाल सभी दोषी सेंट्रल जेल हजारीबाग में हैं.