PFI Ban: केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने PFI और इससे जुड़े 8 संगठनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। गृह मंत्रालय ने इसको लेकर अधिसूचना भी जारी की है। केंद्र सरकार के फैसले पर कई दलों के नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। कोई इस फैसले पर खुशी जता रहा है तो कोई इसे गलत बता रहा है।
वहीं, अब देश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने भी इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से सभी प्रकार की सांप्रदायिकता के खिलाफ रही है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की नीति हमेशा से बिना किसी डर के बिना किसी समझौते के सांप्रदायिकता से लड़ने की रही है।
PFI और इसके सहयागी संस्थाओं पर प्रतिबंध
बता दें कि गृह मंत्रालय ने मंगलवार रात अधिसूचना जारी की है। सरकार ने पीएफआई के अलावा इसके सहयोगी संगठन रिहैब इंडिया फाउंडेशन (RIF), कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (CFI), ऑल इंडिया इमाम काउंसिल (AIIC), नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन (NCHRO), नेशनल वुमंस फ्रंट, जूनियर फ्रंट, एम्पावर इंडिया फाउंडेशन पर भी प्रतिबंध लगाया है।
कांग्रेस पार्टी हमेशा से सभी प्रकार की सांप्रदायिकता के खिलाफ रही है।
कांग्रेस की नीति हमेशा से बिना किसी डर के, बिना किसी समझौते के सांप्रदायिकता से लड़ने की रही है।
श्री @Jairam_Ramesh, सांसद और महासचिव (संचार), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का वक्तव्य:- pic.twitter.com/३ग्गलदौव१
कांग्रेस पार्टी हमेशा से सभी प्रकार की सांप्रदायिकता के खिलाफ रही है।
कांग्रेस की नीति हमेशा से बिना किसी डर के, बिना किसी समझौते के सांप्रदायिकता से लड़ने की रही है।
श्री @Jairam_Ramesh, सांसद और महासचिव (संचार), भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का वक्तव्य:- pic.twitter.com/3gGildAuw1
— Congress (@INCIndia) September 28, 2022
22 और 27 सितंबर को हुई छापेमारी
गौरतलब है कि कल यानी 27 सितंबर को एजेंसियों ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर कई राज्यों में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इससे पहले 22 सितंबर को भी छापेमारी कर 106 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं, कल हुई छापेमारी में पीएफआई के 170 से अधिक सदस्यों को हिरासत में लिया गया। ये छापेमारी, यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और असम के इलाकों में की गई थी।
PFI Banned For 5 Yrs: इन संगठनों पर लगाया गया बैन
पीएफआई
रिहैब इंडिया फाउंडेशन (आरआईएफ)
कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई)
ऑल इंडिया इमाम काउंसिल (एआईआईसी)
नेशनल कन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्ग (एनसीएचआरओ)
नेशनल वुमन फ्रंट
जूनियर फ्रंट
एम्पावर इंडिया फाउंडेशन
रिहैब फाउंडेशन
PFI Banned For 5 Yrs: सिमी जैसे गतिविधियां
सरकार की नजर में PFI की गतिविधियां देश में सिमी जैसी ही हैं। जिस तरह सिमी की हरकतें देश विरोधी थीं और भारत एक इस्लामिक राष्ट्र बनाने की कोशिश की जा रही है। यही काम PFI द्वारा किया जा रहा है। युवाओं को बरगलाया जा रहा था। कभी कराटे ट्रेनिंग के नाम पर तो कभी किसी और बहाने।