क्रिकेट : महाराष्ट्र के नागपुर में भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव के साथ ठगी का मामला सामने प्रकाश में आया है। आरोप है कि यादव के मैनेजर ने उनके साथ 44 लाख रुपये की ठगी की। वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी मैनेजर भारतीय क्रिकेटर का दोस्त भी है। इस संबंध में कोराडी पुलिस स्टेशन (Koradi Police) में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
वहीं नागपुर पुलिस ने शनिवार को बताया कि शिवाजी नगर निवासी उमेश यादव (35) ने अपने 37 वर्षीय दोस्त शैलेश दत्ता ठाकरे (Shailesh Dutta Thakre) को अपने फाइनेंस को देखने के लिए हायर किया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी शैलेश ठाकरे शहर के कोराडी (Koradi) इलाके में रहता है। वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।
शिकायत के अनुसार, आरोपी ठाकरे ने कोराडी इलाके में एमएसईबी कॉलोनी में संपत्ति खरीदने के बहाने यादव से 44 लाख रुपये की धोखाधड़ी की।
क्रिकेटर उमेश यादव द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर कोराडी पुलिस ने आरोपी शैलेश ठाकरे के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 420 के तहत मामला दर्ज किया है। सीपी अमितेश कुमार (Amitesh Kumar) ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है आरोप…
वहीं यादव ने 2014 में ठाकरे को अपने फाइनेंस, प्रॉपर्टी और बैंक अकाउंट के प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी थी। यादव की शिकायत के मुताबिक, एमएसईबी कॉलोनी में संपत्ति खरीदने के लिए ठाकरे को 44 लाख रूपये ट्रांसफर किये थे। लेकिन ठाकरे ने राशि हड़प ली और अपने नाम पर संपत्ति खरीद ली। जब यादव ने उनसे पैसे वापस मांगे या संपत्ति उनके नाम पर करने के लिए कहा तो वह तैयार नहीं हुआ।