Jamshedpur News : टेल्को के सबुज संघ में सोमवार को अपराधी रंजीत सिंह की सरेआम गोली मारकर हत्या करने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि मानगो में बेखौफ घूम रहे अपराधियों ने मानगो में भी मंगलवार सुबह फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई।
पुलिस ने गंगा मेमोरियल अस्पताल को घेरा
पुलिस को घटना की जैसे ही जानकारी हुई, हरकत में आ गई। पुलिस की दबिश से दो अपराधी गंगा नर्सिंग होम में घुस गए। इसके बाद वहां हड़कंप मच गया। पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए दोनों अपराधियों को अपने कब्जे में ले लिया। एक अन्य अपराधी की तलाश में पुलिस आस्था स्पेस टाउन, शंकोसाई समेत अन्य इलाकों में छापेमारी कर रही है।
ये खबर लगातार अपडेट की जा रही है…