रांची : राजधानी रांची स्थित ओल्ड कमिश्नर कंपाउंड में अपराधियों ने दिन-दहाड़े जेवर व्यवसायी को गोली मारी. गोली लगने से जेवर व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही लोग इकट्ठा हुए और घायल को रिम्स में भर्ती कराया गया है. वहीं, अपराधी मौके पर पिस्टल छोड़कर भाग गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
बाप बेटे ने किया लूट का विरोध: मिली जानकारी के अनुसार जिस समय अपराधियों ने राजेश को अपना निशाना बनाना चाहा उस समय उनके पिता ने अपराधियों को ललकारा और उनके साथ भिड़ गए. विरोध की वजह से अपराधी राजेश को गोली मारकर भागने लगे, इस बीच उनका एक हथियार भी जमीन पर गिर पड़ा. रांची में फायरिंग की सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. डेली मार्केट थाना पुलिस की टीम ने हथियार को जब्त कर लिया है. वहीं, आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है.