सार
पिछले 5 दिनों से चल रहा साइक्लोन असानी अब कमजोर पड़ने लगा है। बुधवार को आंध्र प्रदेश के तट से टकराने के बाद गुरुवार को यह धीरे-धीरे बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है।
Cyclone Asani Updates :राजधानी रांची में दोपहर को बाहरी इलाकों में हल्की बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज किया गया। सूर्य की किरणों के बीच हल्की बारिश से मौसम सुहावना हो गया। हालांकि तपिश में दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि राज्य में सबसे अधिक बारिश धनबाद के पंचेत में 129.2 मिमी बारिश रिकार्ड की गई। वहीं पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक तापमान डाल्टेनगंज का 40.3 डिग्री सेल्सियस जबकि सबसे कम तापमान न्यूनतम रांची का 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
पटना से लेकर अरवल तक में अलर्ट
मौसम विभाग ने पटना, अरवल और जहानाबाद में रेड अलर्ट जारी किया था. इस दौरान तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी गई थी, लेकिन पटना के दक्षिणी भागों में बारिश की फुहारें पड़ी. विभाग का कहना है कि मौसम लगातार बदल रहा है. पूर्वी हवा के प्रभाव के कारण ही अचानक से बदलाव आ रहा है, हालांकि 24 घंटे बाद फिर मौसम गर्म होने का अनुमान है. आइएमडी रिपोर्ट के मुताबिक अगले चार दिन पश्चिमी पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली आदि में थंडरस्टोर्म की स्थिति बन सकती है. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने के भी आसार हैं.
राज्य में 3 एमएम हुई बारिश
24 घंटे के दौरान कई जिलों में बारिश हुई है. औरंगाबाद में सबसे अधिक 3 एमएम बारिश हुई है. बेगूसराय और सीतामढ़ी में 0.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई है. इसके अलावा राज्य के लगभग एक दर्जन जिलों में बारिश की फुहारें पड़ी हैं. मौसम विभाग ने भोजपुर, बक्सर, पटना, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद सहित 12 से अधिक जिलों में हल्की बारिश को लेकर अलर्ट किया है.
पिछले 5 दिनों से चल रहा साइक्लोन असानी अब कमजोर पड़ने लगा है। बुधवार को आंध्र प्रदेश के तट से टकराने के बाद गुरुवार को यह धीरे-धीरे बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, साइक्लोन आज शाम तक बंगाल की खाड़ी में पहुंचेगा। इसके बाद यह शांत पड़ सकता है।
हालांकि, बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने के दौरान ओडिशा, आंध्र प्रदेश और बंगाल के तटवर्ती इलाकों में हल्की और भारी बारिश के साथ 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। तूफान का असर इन राज्यों की सीमाओं से लगे दूसरे राज्यों पर भी रहेगा। बंगाल और ओडिशा से सटे झारखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। इन इलाकों में बुधवार को भी बारिश हुई थी।
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को साइक्लोन असानी मछलीपट्टनम से करीब 20 किलोमीटर नॉर्थ-ईस्ट, नरसापुर से 50 किलोमीटर साउथ-वेस्ट और आंध्र प्रदेश में काकीनाडा से 120 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में स्थित था। बारिश को लेकर राज्य अभी भी अलर्ट मोड पर है।