Jharkhand News: हजारीबाग जिले में दलित युवक सीटन भुइयां की फंदे से लटकाकर हत्या कर दी गई. घटना केरेडारी थाना क्षेत्र के पचड़ा गांव की है. मृतक के परिजन अनिल कुमार भुइयां ने पचरा गांव के ही कुछ दबंगों पर हत्या का आरोप लगाया है.
युवती से छेड़छाड़ का किया था विरोध
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि पांच अक्टूबर को दलित युवती के साथ एक दबंग अश्लील हरकत करते हुए पकड़ा गया था. इसके बाद दलित परिवार ने दबंग आरोपी को उसके परिजनों को सौंप दिया. मगर, इसी दौरान उसके कुछ परिजन उससे मारपीट करने लगे.
इतना ही नहीं, आरोपियों ने पीड़ित दलित परिवार के खिलाफ ही थाने में केस भी दर्ज करा दिया. इसके बाद सीटन भुइयां ने हजारीबाग के एसटीएससी थाने में आरोपियों के खिलाफ आवेदन दे दिया. इसकी भनक दबंगों को लग गई.
इसके बाद कथित तौर पर दबंगों ने सोमवार की रात को पचरा गांव में ही सीटन भुइयां को पोल से लटका दिया. उसकी शर्ट से फंदा बनाकर सीटन को टांग दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई.
मृतक के परिजन अनिल कुमार भुइयां ने कहा, “पचरा गांव के कुछ दबंग लोग हरिजनों की बहू-बेटियों के साथ अत्याचार करते हैं. उनका शोषण करते हैं और जब उनके खिलाफ मुकदमें की बात आती है, तो हमें ही फांसी दे दी जाती है.” उन्होंने आरोप लगाया कि इस पर जिला प्रशासन भी कोई कार्रवाई नहीं करता है.
इस मामले में बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सरकार को घेरते हुए ट्विट किया ‘झारखंड में अपराधियों का मनोबल देखिए, हजारीबाग के केरेडारी थाना के पचड़ा गांव में एक दलित युवक सीटन भुइयां को घर से अगवा कर हत्या कर दी और शव को बिजली के पोल से लटका दिया. कुछ दिन पूर्व सीटन के परिवार ने अपनी जान का खतरा बताते हुए थाने में शिकायत की थी, लेकिन मुंशी ने भगा दिया था.’
झारखंड में अपराधियों का मनोबल देखिए, हजारीबाग के केरेडारी थाना के पचड़ा गांव में एक दलित युवक सीटन भुइयां को घर से अगवा कर हत्या कर दी और शव को बिजली के पोल से लटका दिया।
कुछ दिन पूर्व सीटन के परिवार ने अपनी जान का खतरा बताते हुए थाने में शिकायत की थी, लेकिन मुंशी ने भगा दिया था।— Babulal Marandi (@yourBabulal) October 12, 2022