ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री पर जानलेवा हमला, सीने में 4-5 गोलियां लगीं !

odisa health minister firing

ओडिशा क्राइम : ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास पर रविवार (29 जनवरी) की दोपहर को जानलेवा हमला किया गया. ब्रजराजनगर में एक ASI ने उन पर फायरिंग की. नब किशोर दास के सीने में 4-5 गोलियां लगी हैं. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. नब किशोर दास को भुवनेश्वर के लिए एयरलिफ्ट किया गया है. उधर, पुलिस ने फायरिंग करने वाले ASI को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. लेकिन अभी तक आरोपी ने हमले की वजह नहीं बताई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नब दास कार्यक्रम में शामिल होने ब्रजराजनगर पहुंचे थे। कार से उतरते ही एक ASI गोपालदास ने नब दास पर 4-5 राउंड गोलियां चलाई।

लोगों ने पुलिसकर्मी को गोली चलाकर भागते देखा..

आई विटनेस एडवोकेट राम मोहन राव ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री नब दास कार्यक्रम में चीफ गेस्ट थे। जब वो पहुंचे तो उनके स्वागत के लिए भीड़ जमा हो गई। तभी उन पर किसी ने गोली चला दी। हमने देखा एक पुलिसकर्मी पास से गोली चलाकर भाग रहा था।

सीएम ने कहा- हमले की खबर सुनकर गतिहीन हूं..

वहीं ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने स्वास्थ्य मंत्री पर हुए हमले की निंदा की। उन्होंने कहा हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं, उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। क्राइम ब्रांच को जांच करने का निर्देश दिया है। अधिकारियों को घटनास्थल पर जाने के लिए कहा गया है।

झरसागुड़ा सीट से लगातार तीसरी बार विधायक..

नव किशोर दास ने ओडिशा की झरसागुड़ा सीट से वर्ष 2004 में पहली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा. वह पहली बार चुनाव हार गए थे. इसके बाद साल 2009 में फिर उन्होंने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा और जीते. साल 2014 में भी कांग्रेस से जीते. साल 2019 के चुनाव में वे लगातार तीसरी बार इसी सीट से विधायक चुने गए. नव किशोर दास को क्षेत्र में प्रभावशाली नेता माना जाता है.

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News