खुद को ‘बीफ’ प्रेमी बताते रणबीर का वीडियो वायरल, ‘ब्रह्मास्त्र’ को बॉयकॉट करने की मांग शुरू !

ranveer kapoor beef lover

सार
रणबीर कपूर का 11 साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रणबीर की बात सुनकर यूजर्स बौखला गए हैं। ट्विटर पर ‘ब्रह्मास्त्र’ को बायकॉट करने की मांग तेज हो गई है।

#BoycottBrahmastra : रणबीर कपूर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का प्रमोशन चल रहा है, फिल्म रिलीज़ को तैयार है . इस सब के बीच एक उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें रणबीर खुद को बड़ा ‘बीफ’ प्रेमी बता रहे हैं. गौमांस को अंग्रेज़ी में Beef कहा जाता है.

अब यूजर्स के हाथ 11 साल पुराना एक ऐसा वीडियो लगा है, जिसमें रणबीर की बात सुनकर लोग बौखला गए हैं। इस वीडियो में रणबीर कह रहे हैं कि उन्हें बीफ (गोमांस) खाना बहुत पसंद है! अब ये बात सुनकर नेटिजन्स का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है और ट्विटर पर ‘ब्रह्मास्त्र’ को बायकॉट करने की मांग तेज हो गई है। हालांकि, एक्टर के फैंस का कहना है कि ये वीडियो एडिट किया गया है।

बताया जा रहा है कि ये साल 2011 का है। एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ये कहते नजर आ रहे हैं कि उन्हें मटन, पाया, रेड मीट बहुत पसंद है। वो बोलते हैं, ‘मुझे बीफ खाना बहुत ज्यादा पसंद है। डक (बत्तख) भी।’ हालांकि, ये भी दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो को एडिट किया गया है।

अब इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर नई बहस छिड़ गई है। ट्रोलर्स भड़क गए हैं और तरह-तरह के ट्वीट कर रहे हैं। आइये आपको दिखाते हैं कि लोग किस कदर भड़क गए हैं।

एक यूजर ने लिखा कि पब्लिसिटी के दौरान हाथ से खाना खाते हुए और नॉर्मल डेज में वो बड़ा बीफ Guy है।

एक ने ट्वीट किया, ‘ब्रह्मास्त्र को बायकॉट करने की एक और वजह मिल गई। नेम या सरनेम कुछ भी हो, ये सारे बॉलीवुडिया एक जैसे हैं।’

ये वीडियो 2011 का है. रणबीर अपनी फिल्म ‘रॉकस्टार’ प्रमोट करने के लिए कुणाल विजयकर के शो ‘द फूडी इन टाइम्स नाव’ पर पहुंचे थे. यहां रणबीर अपने फूड हैबिट्स के बारे में बता रहे थे. यानी उन्हें खाने में क्या पसंद है, क्या नहीं! इस बातचीत में उन्होंने कुणाल से बात करते हुए कहा-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *