धनबाद में बैंक लूटने आये लुटेरों और पुलिस के बीच एनकाउंटर हुआ है. दोनों ओर गोली चली. इस एनकाउंटर में एक लुटेरे को पुलिस ने मार गिराया है. वहीं दो को पुलिस ने पकड़ लिया है. घटना बैंक मोड़ इलाके की है.
Dhanbad Police Encounter : जिला में बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में गुरुद्वारा के पास निजी फाइनेंस कंपनी में लूट (robbery in finance company) की मंशा से कुछ अपराधी घुस आए. हथियार दिखाकर कर्मचारियों को भयभीत करने की कोशिश की गई. इसी दौरान सूचना मिलने पर पूरी टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देख अपराधियों ने फायरिंग कर दी. पुलिस की ओर से जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी को पुलिस की गोली लगी (Dhanbad Police Encounter) है, जिसकी मौत होने की खबर आ रही है. वहीं पुलिस ने 2 अपराधियों को दबोचा लिया है.