Diamond Studded iPhone: सोने की चीजों को तो सपने में ही देखा होगा. लेकिन साहिबगंज में सक्रिय एक चोर गिरोह का सपना तब सच हो गया, जब इसने किसी का सोने से बना और हीरा जड़ा मोबाइल उड़ा लिया. इसकी बात तब खुली, जब एक आरोपी ने इस मोबाइल के साथ तस्वीर को स्टेटस लगा दिया और gold made and diamond studded iPhone की फोटो वायरल होते ही पुलिस पहुंच गई. अब तीन पहाड़ थाना क्षेत्र की पुलिस पड़ताल में जुटी है. हालांकि इस मामले में स्थानीय पुलिस मीडिया से कोई जानकारी शेयर करने से बच रही है.
सूत्रों ने बताया कि चोरों ने यह मोबाइल किसी दूसरे राज्य से चोरी किया गया है. यह मोबाइल 24 कैरेट सोने से बना है. इसमें डायमंड भी जड़ा है, यह फोन एप्पल कंपनी का है. यानी आईफोन प्रो मैक्स है. इसकी कीमत करीब चार लाख रुपये है. पता चला है कि स्थानीय चोर गिरोह कुछ दिन पहले ही यह कीमती आईफोन लेकर तीनपहाड़ पहुंचा है. इस आईफोन को बेचने के लिए थाना क्षेत्र के मोबाइल तस्करों को दिखाया तो वे भी मोबाइल दंग रह गए. इस बीच मोबाइल फोन के साथ कुछ युवकों ने सेल्फी लेकर उसकी तस्वीर सोशल मीडिया स्टेटस पर लगा दी. जिसके वायरल होने पर मामला पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस अब इस मामले की पड़ताल में जुटी है.
बता दें कि साहिबगंज मोबाइल चोरी मामले में बदनाम होता जा रहा है. यहां आए दिन किसी न किसी राज्य की पुलिस चोरों की तलाश में पहुंचती रहती है. हाल ही में राधा नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्यारपुर गांव में एक व्यक्ति के घर से 50 लाख का का 90 पीस मोबाइल अलग-अलग कंपनी का बरामद किया गया था. अब सोने से बना डायमंड जड़ा आईफोन मोबाइल सुर्खियों में है. पुलिस के मुताबिक तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के एक चोर ने इस मोबाइल को अपने स्टेटस में लगाया था, जिसके बाद यहा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.