सार .
Boycott Dobaaraa: तापसी पन्नू की फिल्म दोबारा आज ही सिनेमाघरों पर रिलीज हुई है. ये फिल्म रिलीज होते ही ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है. फिल्म को बायकॉट करने की मांग उठ रही है.
Boycott Dobaaraa: सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड फिल्मों और सितारों के बायकॉट का चलन बना हुआ है. फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ इसकी भुक्तभोगी हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर लोग बायकॉट करने की मांग करते दिखे थे. अब इस बायकॉट ट्रेंड का शिकार अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म ‘दोबारा’ (Dobaaraa) बनती नजर आ रही है, जिसमें तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) लीड रोल में हैं.
अनुराग कश्यप की नए जमाने की थ्रिलर ‘दोबारा’ अपनी अनूठी कहानी के लिए चर्चा में रही है जो टाइम ट्रेवल की बात करती है. फिल्म की ओर दर्शक आकर्षित हो रहे हैं. फिल्म के 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज से पहले, नेटिजेंस ने इसे लेकर बायकॉट ट्रेंड शुरू कर दिया है. वे दर्शकों से फिल्म का बहिष्कार करने और एक्ट्रेस व निर्देशक की इच्छा को पूरा करने के लिए कह रहे हैं.
‘दोबारा’ को ट्रेंड कराना चाहते थे अनुराग और तापसी
निर्देशक अनुराग कश्यप और फिल्म की लीड एक्ट्रेस तापसी पन्नू को लोगों से अपनी फिल्म ‘दोबारा’ को बायकॉट करने का अनुरोध करते हुए देखा गया था. सोशल मीडिया पर बढ़ती बायकॉट संस्कृति पर अपने विचार साझा करते हुए, तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप ने नेटिजेंस से उनकी फिल्म का बायकॉट करके उसे ट्रेंड में लाने के लिए अनुरोध किया था.
They’re faking to be cool with the #BoycottBollywood but dying a million deaths internally. They were feeling left out & wanted to trend. Lo trend karte hai #BoycottDobaara . They are Rabid Hindu Haters. Anurag Kashyap is next level. Hypocrite Taapsee Pannu needs no introduction pic.twitter.com/Gtm3VBOvn6
— Mayank Jindal (@MJ_007Club) August 18, 2022
अनुराग-तापसी ने लोगों से की फिल्म को बायकॉट करने की अपील
अनुराग कश्यप ने सिद्धार्थ कानन से कहा था, ‘मैं खुद को अलग-थलक महसूस कर रहा हूं. मैं भी चाहता हूं कि मेरी फिल्म का बायकॉट हो. कृपया बायकॉट करके हमारी फिल्म को ट्विटर पर ट्रेंड करा दें.’ तापसी पन्नू ने इसके आगे कहा, ‘हां बायकॉट करके ‘दोबारा’ को ट्रेंड करवा दो. हम भी ट्विटर पर ट्रेंड करना चाहते हैं.’ फिल्म की रिलीज से पहले, एक्ट्रेस और निर्देशक के अनुरोध पर नेटिजेंस ने लोगों से फिल्म को बायकॉट करने की अपील की है.
तापसी-अनुराग को सबक सिखाना चाहते हैं नेटिजेंस
जाहिर है कि नेटिजेंस उन्हें सबक सिखाना चाहते हैं और यह दिखाना चाहते हैं कि बायकॉट की बात को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. एक नेटिजेन ने लिखा, ‘अगर किसी ने सोचा है कि ‘बायकॉट बॉलीवुड’ ट्विटर पर सिर्फ एक सोशल मीडिया ट्रेंड है तो आप बहुत गलत हैं. कोई भी ट्रेंड बायकॉट को सफल नहीं बना सकता है, अगर उसके पास जमीनी समर्थन नहीं है.’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘वे ‘बायकॉट बॉलीवुड’ के साथ कूल होने का दिखावा कर रहे हैं.’ एक तीसरा यूजर दोनों सितारों की इच्छा पूरी करने की बात कर रहा है.