सार
दिल्ली से सटे गाजियाबाद के एक वीडियो ने सबको हैरान कर दिया है. ये वीडियो थाना नंदग्राम क्षेत्र की राजनगर एक्सटेंशन चार्म्स काउंटी सोसाइटी की है. इस सोसायटी की लिफ़्ट में महिला के साथ जा रहे एक कुत्ते ने बच्चे को काट लिया.
Ghaziabad Dog Attack : गाजियाबाद की एक सोसाइटी की लिफ्ट में पालतू कुत्ते ने बच्चे को काट लिया। बच्चा लिफ्ट में रोता रहा, दर्द से कराहता रहा, लेकिन कुत्ते की मालकिन चुपचाप खड़ी देखती रही। राजनगर एक्सटेंशन में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। सोसाइटी के रेजिडेंट्स ने कहा कि लिफ्ट में पालतू कुत्तों को लाना-ले जाना बंद किया जाए।
घटना राजनगर एक्सटेंशन की चार्म्स कैसल सोसाइटी की लिफ्ट में सोमवार शाम करीब 6 बजे की है। 9 साल का बच्चा क्लास 4 में पढ़ता है। वह ट्यूशन पढ़कर घर लौटा था। लिफ्ट से फ्लैट में जाते वक्त एक महिला अपना पालतू कुत्ता लेकर लिफ्ट में घुस गई। कुत्ते से बचने के लिए बच्चा लिफ्ट में गेट की तरफ आता है। इसी दौरान कुत्ते ने उसकी जांघ पर काट लिया।
कुत्ते ने दोबारा काटने की कोशिश की
कुत्ते के काटने से बच्चे को इतना तेज दर्द होता है कि वो अपने पैर को जमीन पर भी नहीं रख पाता। इस दौरान महिला चुपचाप खड़ी देखती रहती है। उसने बच्चे से बात करने की या उसे समझाने की जरा भी कोशिश नहीं की। महिला जैसे ही अपने फ्लोर पर लिफ्ट से बाहर निकलती है, वैसे ही कुत्ता एक बार और बच्चे को काटने की कोशिश करता है, लेकिन इस बार बच्चा बच जाता है।
बच्चे की मां जयंकरा राव ने अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। राव ने कहा, ”जब मैं ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी थी, तब बेटे ने आकर मुझे पूरा वाकया बताया। उस वक्त महिला अपने कुत्ते को बेसमेंट में बाथरूम करा रही थी।
पूछने पर महिला ने न तो अपना नाम बताया और न ही फ्लैट नंबर। बाद में सिक्योरिटी गार्ड से जानने पर पता चला कि ये महिला बी-506 चार्म्स कैसल में रहती है।”
एक्शन पर पेट लवर्स भड़क जाते हैं
रेजिडेंट्स रुपेश वर्मा ने कहा, “सोसाइटी का बहुत बुरा हाल है। कोई भी सोसाइटी में कुत्ते पर कुछ कार्रवाई करता है तो कुछ बुद्धिजीवी लोग कुत्ते के बचाने के नाम पर कानून बताने लगते हैं। कुत्ते को मारने पर वीडियो बनाते हैं और FIR करवाते हैं। ऐसे लोगों को आदमी से ज्यादा कुत्तों से प्यार है।”
मालिक पर पुलिस ने दर्ज किया केस
बच्चे के पिता की शिकायत पर पुलिस ने बच्चे का चिकित्सीय परीक्षण कराया है. घटना के बाद सोसायटी के लोगों में रोष है. यह वीडियो 5 सितम्बर शाम 6 बजे का है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.