ई-रिक्शा चालक को 90 सेकेंड में जड़े 17 थप्पड़, पैसे भी छीनी, देखें महिला की दबंगई

90 second me 17 thhapad

सार
महिला ने सरेआम ई-रिक्शा चालक को थप्पड़ जड़ने शुरू कर दिए. इतना ही नहीं पीड़ित से महिला ने पैसे और मोबाइल भी छीन लिया.

E-rickshaw driver Viral Video: नोएडा के मैक्स ग्रैंड सोसाइटी में श्रीकांत त्यागी का प्रकरण अभी लोग भूले नहीं हैं, इस बीच एक महिला का वीडियो सामने आया है। उसकी कार में ई-रिक्शा की हल्की सी साइड लग गई। इसके बाद महिला अपना आपा खो बैठी। उसने सरेआम ई-रिक्शा चालक को उसका कॉलर पकड़कर घसीटा और थप्पड़ जड़ने शुरू कर दिए।

महिला ने रिक्शा चालक को ताबड़तोड़ थप्पड़ मारे। महिला ने इस दौरान रिक्शा चालक के जेब से जबरदस्ती रुपए भी निकाले। महिला ने रिक्शा चालक से कहा, “तेरे बाप की कार है क्या?”

घटना नोएडा के फेज 2 के सेक्टर 110 स्थित मार्केट की बताई जा रही है। महिला ने करीब एक मिनट में रिक्शा चालक को 17 थप्पड़ मारे हैं। इस मारपीट के दौरान महिला ने रिक्शा चालक के कपड़े तक फाड़ने की कोशिश की। वीडियो वायरल होने के बाद लोग नोएडा पुलिस से महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पीड़ित मिथुन की शिकायत पर थाना फेज टू पुलिस ने आरोपी किरण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। किरण सिंह श्रमिक कुंज की रहने वाली हैं । वहीं पीड़ित सेक्टर 82 के pocket-2 में रहता है।

रिक्शा चालक की तहरीर के आधार पर अभियोग दर्ज
नोएडा पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा, “उक्त प्रकरण में ई-रिक्शा चालक की शिकायत पर तत्काल थाना फेस 2 पुलिस द्वारा महिला को थाना पर लाया गया था तथा रिक्शा चालक की तहरीर के आधार पर उक्त महिला के विरुद्ध थाना फेस-2 नोएडा पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।”

पैसे और मोबाइक भी छीनने का आरोप
आरोप है कि दबंग महिला ने पीड़ित ई-रिक्शा चालक से पैसे और उसका मोबाइक भी छीन लिया। वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोगों ने इसे नोएडा पुलिस को टैग कर दिया। पुलिस ने मामले में जानकारी दी है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *