झारखंड : ईडी की छापेमारी चरम पर है. ED राज्य के नेता ,मंत्रियों, अधिकारियों के साथ-साथ कारोबारियों को भी अपने घेरे में ले रही है. वहीं बता दें कि झारखण्ड में आज फिर से ED की रेड पड़ी है. जिला हजारीबाग निवासी मोहम्मद इजहार अंसारी के आवास से IAS पूजा सिंघल से जुड़े तीन करोड़ रुपये जब्त किए हैं.
कौन हैं इजहार अंसारी
वहीं बता दें कि मो. इजहार अंसारी कहकशा समूह की कंपनियों को नियंत्रित करते हैं. मो. इजहार तत्कालीन खनन विभाग की सचिव पूजा सिंघल की ओर से कट मनी को इकट्ठा और प्रबंधित करते थे.
राजधानी में भी पड़ी ईडी की रेड..
पूजा सिंघल के गरफ्तारी के बाद ED उनके करीबीयों को भी अपने शिकंजे में ले रही है. इसी बीच करीबी माइनिंग इंजीनियर के घर पर ईडी ने छापेमारी की .झारखण्ड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड के पूर्व प्रोजेक्ट डायरेक्टर सह माइंस मैनेजर अशोक सिंह के हरमू स्थित आवास पर ED की टीम ने छापा दी है.
कौन हैं अशोक सिंह..
वहीं बता दें कि अशोक सिंह पूजा सिंघल के ऑफिस में ही कॉन्ट्रैक्ट पर बहाल हुए थे. अशोक सिंह ने पूजा सिंघल के साथ मिलकर जमकर काली कमाई की थी. ED अशोक सिंह को लेकर लगातार जानकारियां जुटा रही थी, ठोस जानकारी हाथ लगने के बाद शुक्रवार को ईडी की टीम ने अशोक सिंह के ठिकानों पर रेड डाली फिलहाल अशोक सिंह के निवास पर रेड चल रही है.