झारखंड में CM के करीबी प्रेम पर ED की रेड:16 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी, अवैध खनन से जुड़े मामले में छापा

jharkhand ed raid

सार
मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध खनन से जुड़े केस में बुधवार को ईडी टीम ने चर्चित कारोबारी प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी के ऑफिस समेत रांची के 12 ठिकानों और झारखंड के कुल 18 जगहों पर छापेमारी की.

Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन के करीबी रहे प्रेम प्रकाश के रांची स्थित ठिकानों पर ईडी की रेड चल रही है। ईडी की टीम राजधानी में प्रेम प्रकाश के हरमू समेत 11 ठिकानों पर पहुंचकर छापा मार रही है। जबकि राज्य में कुल 16 स्थानों पर रेड चल रही है। राजधानी में जहां रेड चल रही है वहां पहले प्रेम प्रकाश का ऑफिस चलता था। यह ऑफिस पिछले कुछ दिनों से बंद पड़ा है।

यह वही प्रेम प्रकाश है जिसकी राज्य के सत्ता के गलियारे में मजबूत पैठ मानी जाती थी। इससे पहले भी ईडी ने इसे पूछताछ के लिए उठाया था और फिर छोड़ दिया था।

आधिकारिक सूत्रों की मानें तो यह रेड अवैध माइनिंग को लेकर की जा रही है। इस मामले में एजेंसी ने पहले ही कई जिलों के डीएमओ को बुलाकर पूछताछ की है। साथ ही सीएम के प्रेस एडवाइजर समेत विधायक प्रतिनिधि से भी पूछताछ की है। सीएम के विधायक प्रतिनिधि फिलहाल ईडी की रिमांड पर हैं, जबकि प्रेस एडवाइजर से दो बार बुलाकर पूछताछ की जा चुकी है।

ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अवैध खनन से जुड़े लोगों के यहां छापेमारी की जा रही है. माना जा रहा है मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर यह छापामारी की जा रही है.

पहले भी हुई थी छापेमारीः ईडी इससे पहले बीते 25 मई को भी प्रेम प्रकाश के हरमू स्थित ऑफिस और वसुंधरा अपार्टमेंट में छापेमारी कर चुकी है. छापेमारी के क्रम में प्रेम प्रकाश के वसुंधरा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर – 802 में ईडी अधिकारियों को काफी कीमती सामान का पता लगा था. अधिकारियों को पूछताछ के क्रम में बड़ी रकम के लेन-देन की जानकारी भी मिलने की खबर है, जिसके बाद ईडी ने प्रेम प्रकाश से कई दिनों तक पूछताछ की थी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News