बायकॉट ट्रेंड पर बात करते हुए एकता ने आमिर खान को ‘लीजेंड’ बताया है !

EKTA KAPOOR ON AMIR KHAN

सार
हाल ही में एकता कपूर तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ‘दोबारा’ की स्क्रीनिंग पर पहुंची थीं. इस फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर ही हैं. स्क्रीनिंग के दौरान टीवी सीरियल क्वीन से ‘लाल सिंह चड्ढा’ और आमिर खान के बायकॉट पर सवाल किया गया. सवाल का जवाब देते हुए एकता ने इंडस्ट्री के तीनों ही खान यानी शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान को लीजेंड बताया है.

Ekta Kapoor Supports Laal Singh Chaddha: आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा की कमाई बायकॉट किए जाने की वजह से लगातार घटती जा रही है. फिल्म की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर लगातार ‘लाल सिंह चड्ढा’ को बायकॉट करने की मांग की जा रही थी. वहीं फिल्म रिलीज के बाद भी यह सिलसिला जारी है. ऐसे में अब तक कई सेलेब्स फिल्म के लिए अपना समर्थन दिखा चुके हैं. अब जानी मानी प्रोड्यूसर एकता कपूर फिल्म के सपोर्ट में आ गई हैं.

दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एकता कपूर ने आमिर खान को लीजेंड बताया है और कहा है कि उनका बायकॉट करना आसान नहीं. एकता ने आगे कहा कि यह बहुत अजीब है कि हम उन लोगों का बहिष्कार कर रहे हैं जिन्होंने सबसे अच्छा बिजनेस दिया है. इंडस्ट्री के सभी खान (शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान) और विशेष रूप से आमिर खान लीजेंड हैं. हम उनका बहिष्कार नहीं कर सकते. आमिर खान का कभी बहिष्कार नहीं किया जा सकता. एकता कपूर के अलावा हाल ही में ऋतिक रोशन और नेहा धूपिया जैसे स्टार्स भी फिल्म को अपना समर्थन देते हुए आमिर खान की तारीफ कर चुके हैं.

ऋतिक ने किया था ट्वीट
अपने ट्वीट में ऋतिक रोशन ने लिखा था, ‘मैंने इस फिल्म को महसूस किया. प्लस और माइनस को साइड कर दीजिए, ये एक शानदार फिल्म है. इस जेम को मिस न करें. जाओ…जाओ..अभी देखो. ये ब्यूटीफुल है. जस्ट ब्यूटीफुल’. वहीं नेहा धूपिया ने फिल्म के हर मोमेंट को जादू बताते हुए कहा था कि, ‘एक पंख जो आपको एक ऐसी दुनिया में लेकर जाता है, जहां केवल अच्छाई मौजूद है. यह फिल्म नहीं जादू है’.

जानकारी के लिए बता दें कि लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है, जिसमें आमिर के अलावा करीना कपूर, मोना सिंह और नागा चैतन्या भी नजर आए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर लगभग 11 करोड़ के आसपास कमाया था. 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म अब तक 46 करोड़ के आस पास ही कमाई कर पाई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News