झारखंड के धनबाद में CISF और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़, 4 की मौत, 2 की हालत नाजुक

dhanbad cisf encounter

सार
धनबाद जिले के बाघमारा की बेनीडीह मेन साइडिंग में सीआईएसएफ और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें 10-12 राउंड गोली चली है. इस दौरान 6 लोगों को गोली लगी है. इसमें 4 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 2 की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

Jharkhand News : जिले के बाघमारा डुमरा में शनिवार देर रात सीआईएसएफ जवान और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें दोनों ओर से गोलीबारी हुई. घटना में छह को गोली लगी है. जिसमें 4 की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें रांची रेफर कर दिया गया है.

बताया जाता है कि देर रात कोयला चोरों का गिरोह घातक हथियारों से लैस होकर बाघमारा के डुमरा स्थित बीसीसीएल ब्लॉक दो के केकेसी मेन साइडिंग में कोयला चोरी करने की नीयत से पहुंचा था. जिन्हें सीआईएसएफ द्वारा चेतावनी दी गयी. जवाब में कोयला चोरों ने सीआईएसएफ पर हमला कर दिया. जिसके बाद दोनों ओर से जमकर गोलीबारी हुई. जिसमें चार की गोली लगने से मौत हो गई और बादल रवानी और रमेश राम नामक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटनास्थल से सीआईएसएफ जवानों ने सभी को सुबह 4 बजे शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंचाया. जहां दो की गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें रांची रेफर कर दिया गया. हालांकि मामले में सीआईएसएफ और जिला पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं मिला है. वहीं घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस और सीआईएसएफ ने घेराबंदी कर रखी है. जबकि एसएनएमएमसीएच में भी सरायढेला थाना और बाघमारा पुलिस सक्रिय दिखी. फिलहाल पुलिस और सीआईएसएफ दोनों ही मीडिया से बचते हुए नजर आ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *