Jharkhand News : लातेहार पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर !

latehar encounter

Jharkhand News : लातेहार के बेंदी जंगल में सुरक्षा बल और प्रतिबंधित संगठन जेजे एमपी के नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं। सर्च अभियान में पुलिस को 3 राइफल भी मिले हैं।

पुलिस और नक्सलियों के बीच, शाम के तकरीबन चार बजे यह मुठभेड़ शुरू हुई है। लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि कर दी है।

अभी भी जारी है सर्च अभियान

पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही थी, तभी अचानक नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है और तीन नक्सलियों को मार गिराया। नक्सलियों के पास से दो इंसास और एक एसएलआर राइफल भी बरामद किए हैं। इलाके में अब भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

एसपी और डीआईजी पहुंचे घटनास्थल:
घटना की सूचना मिलने के बाद डीआईजी आरके लकड़ा और एसपी अंजनी अंजन दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. डीआईजी ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. वहीं एसपी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना थी कि झारखंड जनमुक्ति परिषद के नक्सली किसी घटना को अंजाम देने के लिए जंगल में जमे हैं. इसी सूचना पर पुलिस की टीम उग्रवादियों के खिलाफ छापामारी की. पुलिस टीम पर उग्रवादियों ने फायरिंग किया जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग करते हुए 3 नक्सलियों को मार गिराया.

एसपी ने कहा कि छापामारी अभियान जारी है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर बबलू कुमार, सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार धर्मेंद्र कुमार महतो रोहित कुमार समेत अन्य पुलिस के अधिकारी समेत जिला पुलिस के जवान शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *