सार
झारखंड के बोकारो में पुलिस के हत्थे चढ़े जालसाजों के इस गैंग के पास से पुलिस ने बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता खोलने का फार्म सहित कई अन्य कागजात और मोहर वगैरह बरामद किया है.
बोकारो में बैंक की फर्जी शाखा खोल कर जालसाजी चल रही थी। पुलिस ने छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से विद्यार्थियों के बैंक ऑफ इंडिया व बैंक ऑफ बड़ौदा का फोटो और पहचान पत्र, खाता खोलने का फॉर्म, लक्ष्मी लाडली योजना का फॉर्म और मुहर बरामद किया है।
यह फर्जीवाड़ा जिले के चंदनक्यारी में चल रहा था। गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों ने सुभाष चौक पर एक कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में किराए पर बैंक की शाखा खोल रखी थी। जब उनकी गतिविधियों पर मकान मालिक को शक हुआ तब उसने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी और शिकायत दर्ज कराई।
थाना प्रभारी चंचल कुमार ने बताया कि मकान मालिक की सतर्कता से फर्जीवाड़ा गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जहां कई चीजें बरामद की गई हैं. आरोपियों द्वारा विद्यार्थियों के बैंक ऑफ इंडिया व बैंक ऑफ बड़ौदा का फोटो व पहचान पत्र संलग्न खाता खोलने का फॉर्म लक्ष्मी लाडली योजना का फॉर्म मुहर बरामद कर कुंदन तिवारी और वरुण को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया साथ ही अन्य की तलाश व अनुसंधान जारी है.
मकान मालिक तपन दत्ता ने पुलिस को बताया है कि दिलीप महतो ने बैंक ऑफ इंडिया की शाखा खोलने के लिए उनके मकान को पंद्रह हजार रुपये प्रति माह किराया पर लिया. यहां 10 अगस्त से प्रति दिन दो चारपहिया वाहन में आठ-दस लोग अधिकारी व कर्मी के नाम पर पहुंचते थे, जिसमें दिलीप महतो स्वयं को शाखा प्रबंधक बताता था. कार्यालय खुलते ही क्षेत्र के स्कूली विद्यार्थियों का बैंक खाता का फार्म भरने के अलावा लक्ष्मी लाडली योजना से संबंधित फार्म भी भरा जा रहा था, जब उन्होंने दिलीप महतो से किराया मांगा तो उसने इकरारनामा के उपरांत किराया देने की बात कही.