Viral Video : कर्नाटक में एक कोबरा सांप और कुत्ते के बीच लड़ाई की घटना सामने आई है. यहां के गदक जिले के एक गांव में सांप और कुत्ते के बीच लड़ाई देखकर गांव वाले स्तब्ध रह गए. बताया गया कि यहां के एक फार्म में कुत्ते ने सांप को देखकर भौंकना शुरु कर दिया. इस बीच सांप भी अचानक कुत्ते के पास आ पहुंचा. इसके बाद सांप और कुत्ते दोनों ने एक दूसरे पर कई बार हमला किया. घटना में दोनों बुरी तरह घायल हो गए जिसके बाद दोनों की मौत हो गई. वहां मौजूद शख्स ने इस पूरी घटना की वीडियो बनाया.
कुत्ते अपने मालिक के लिए जान तक दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि ‘लड़ाई के दौरान कुत्ते को भी कोबरा ने काट लिया था और न्यूरोटॉक्सिक जहर उसके लिए घातक साबित हुआ।
‘बारिश के चलते बिलों से निकल आते हैं सांप
गर्मी और बरसात सांप के हिसाब से सबसे खतरनाक समय माना जाता है। बरसात में कई बार सांपों के ठिकाने में पानी घुस जाता है, जिसके चलते वह नए जगहों की तलाश और खाने की तलाश में बाहर निकलते हैं। लेकिन कई बार यही मानव और पशुओं के लिए जानलेवा साबित हो जाता है।