सार
Film On TATA Family: देश के सबसे नामी और अमीर परिवारों में से एक टाटा परिवार (TATA Family) पर फिल्म बनने जा रही है, जिसे लेकर ऐलान कर दिया गया है.
मुख्य बातें
अब पर्दे पर दिखाई जाएगी टाटा परिवार की कहानी।
कहानी में दिखेगा 200 वर्षों का इतिहास।
राइटर गिरीश कुबेर की किताब पर आधारित होगी फिल्म।
Film On TATA Family Officeal Announcement: देश के नामी परिवारों की कहानियों में आम जनता की काफी दिलचस्पी होती है। यही वजह है कि फिल्म निर्माता भी इन किस्से-कहानियों को फिल्म का रूप देना पसंद करते हैं। एक बार फिर दर्शक एक बड़े बिजनेस परिवार की कहानी को पर्दे पर देख सकेंगे। यह बिजनेस परिवार है टाटा परिवार। जल्द ही टाटा परिवार पर फिल्म बनने वाली है। इसका आधिकारिक ऐलान हो चुका है। इस प्रतिष्ठित परिवार की कहानी को दर्शकों तक पहुंचाने के लिए टी-सीरीज और ऑलमाइटी मोशन पिक्चर्स साथ आए हैं।
NOW FILM ON TATAS… #TSeries [#BhushanKumar] and #AlmightyMotionPicture join hands to bring together the story of the legendary business family: #TheTatas… OFFICIAL ANNOUNCEMENT… pic.twitter.com/f1UmSMnfEy
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 24, 2022
सोशल मीडिया पर साझा किया
टी-सीरीज फिल्म्स और ऑलमाइटी मोशन पिक्चर्स ने इस दिग्गज बिजनेस घराने की कहानी के अधिकार खरीद लिए हैं। तीन पीढ़ियों तक यह परिवार देश को बनाने में भागीदार रहा है। टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह जानकारी साझा की है। पोस्ट में फिल्म का एक पोस्टर साझा किया है। साथ ही लिखा है, ‘टी-सीरीज और ऑलमाइटी मोशन पिक्चर्स मिलकर दुनिया के सामने देश के महान बिजनेस परिवार की कहानी सामने ला रहे हैं। साथ में हैशटैग के साथ लिखा, ‘द टाटा’।
गिरीश कुबेर की किताब पर आधारित होगी
इस फिल्म की कहानी सीनियर जर्नलिस्ट और राइटर गिरीश कुबेर की किताब ‘द टाटाज: हाउ ए फैमिली बिल्ट ए बिजनेस एंड ने नेशन’ पर आधारित होगी। कंपनी ने कुछ समय पहले किताब के राइट्स खरीदे थे।
पूरे परिवार पर होगा फोकस
फिल्म की कहानी को गिरीश कुबेर की किताब के तहत ही बनाया जाएगा और इसमें ना केवल रतन टाटा बल्कि उनके उनके परिवार के अन्य सदस्यों के बारे में भी फिल्म में दिखाया जाएगा। मालूम हो कि टाटा परिवार ने ना केवल बिजनेस बनाया है बल्कि नेशन बनाने में भी अपना योदगान किया है।