Jharkhand News : धुर्वा डैम साइड निवासी प्रदीप तिवारी ने जेएमएम के पूर्व विधायक अमित महतो पर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। प्रदीप की ओर से धुर्वा थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि झारखंड सरकार के कैबिनेट में स्थानीयता की नई परिभाषा को परिभाषित करने वाला प्रस्ताव पारित किया गया है। इसी मामले पर सिल्ली विधानसभा के पूर्व विधायक अमित महतो ने हिंसक, विभाजनकारी, समाज में उपद्रव उत्पन्न करने वाला आपत्तिजनक बयान दिया है। उनका बयान हिंसा और समाज में उपद्रव को बढ़ाने वाला है। जिससे समाज के विभिन्न वर्गों के बीच तनाव और हिंसा उत्पन्न हो सकती है। प्रदीप ने आवेदन में यह भी कहा है कि जाति, क्षेत्र, भाषा आदि के आधार पर भेदभाव करने, समाज के वर्गों के बीच आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने वाले पूर्व विधायक पर कठोर कार्रवाई की जाए। इधर, दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
1932 के समर्थक एवं पूर्व विधायक और अमित के खिलाफ धुर्वा थाने में प्राथमिकी दर्ज !
