सार
रांची के नामकुम में एक मॉल में आग लग गई है. आग ने मॉल के कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया है. दमकल कर्मचारी आग बुझाने की कोशिश में जुटे हैं.
Ranchi Fire Breaks Out: रांची के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित सदाबहार चौक के समीप स्थित एक इमारत में आग लग गई. इसके साथ ही मॉल से सटे दो और दुकानें भी आप की चपेटे में आ गए. आग की लपटों ने दुकान मालिक के घर को अपने चपेट में ले लिया. जिसके बाद आग बुझाने को लेकर दमकलों की 5 गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
स्थानीय लोगों के द्वारा अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई. दमकल की कई गाड़ियां लगातार आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई है. फिलहाल अभी कई दुकान में आग लगी हुई है. मौके पर नामकुम थाना प्रभारी दल बल के साथ आग बुझाने की कोशिश में जुटे हुए हैं. चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है. इस सीताराम मॉल में लगभग 20 से ज्यादा दुकानें हैं. जहां काफी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
पुलिस का कहना है कि दमकल की गाड़ी समय पर नहीं पहुंचती तो मॉल की सभी दुकानें जल जाती। आग लगने की घटना से अभी तक कितना का नुकसान हुआ है यह स्प्ष्ट नहीं हो पाया है।