सार
रांची में जमीन कारोबारी कमल भूषण की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. जमीन कारोबारी कमल भूषण पर दिनदहाड़े फायरिंग हुई. जिसमें वो घायल हो गए. घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
BIG BREAKING: राजधानी रांची के बड़े जमीन कारोबारी कमल भूषण पर गोली चली है. सोमवार दिन के करीब 12.30 बजे उपहार सिनेमा हॉल के सामने अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया. इस घटना में कमल भूषण की मौत हो गयी है. कमल भूषण पर फायरिंग होने की घटना के बाद शहर में जगह-जगह पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दिया है. इस घटना में जमीन कारोबारी डब्लू कुजूर का हाथ बताया जा रहा है. मामले में आदिवासी जमीन कारोबारी डब्लू कुजूर और कमल भूषण दोनों रिश्तेदार है. कमल भूषण की बेटी कामिनी का विवाह डब्लू कुजूर के बेटे से हुआ था. विवाह के बाद से ही डब्लू कुजूर की नज़रें कमल भूषण के प्रॉपर्टी पर थी. इस सन्दर्भ में कई बार उनका आपसी विवाद भी हुआ था. डब्लू कुजूर पर कमल भूषण ने रंगदारी का मामला भी दर्ज कराया था जिसके बाद से ही दोनों एक दुसरे के दुश्मन बन गए थे. डब्लू कुजूर के बारे में बताया जा रहा है कि वो हाल ही में जेल से बाहर निकले थे और आज कमल भूषण पर फायरिंग की गयी है. इस फायरिंग में उन्हें 4 गोलियां लगी है जिसके बाद गंभीर अवस्था में उन्हें रिम्स ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है.
अपराधियों ने चार गोली मारी
बताया जा रहा है कि जमीन कारोबारी कमल भूषण किसी से मिलने जा रहे थे. इसी दौरान फोन आने पर वे गाड़ी से उतर गये और बातचीत करने लगे. तभी घात लगाये अपराधियों ने उन पर गोली चला दी. अपराधियों ने जमीन कारोबारी को चार गोली मारी है. एक गोली सिर में लगी है, जबकि तीन शरीर के अन्य हिस्सों में लगी है. गोली लगते ही श्री भूषण गिर गये. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कहा जा रहा है कि अपराधी बाइक पर सवार थे और उनकी हर गतिविधि पर नजर रख रहे थे. मौका मिलते ही अपराधियों ने वारदात को अंजाम दे दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.