Jharkhand Railway News : भागलपुर जंक्शन और टाटानगर जमशेदपुर के बीच ट्रेन की मांग काफी समय से रही है. जमशेदपुर जाने वाले लोगों को बसों का ही सहारा लेना पड़ता था. लेकिन अब भागलपुर व जमशेदपुर के बीच रेल यात्रा से लोगों को काफी राहत मिलेगी. भारतीय रेलवे ने अब इस रूट में नयी ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेन गोड्डा और जमशेदपुर के बीच चलेगी जो भागलपुर व बांका के स्टेशनों पर रुकते हुए जाएगी.
साप्ताहिक ट्रेन का शेड्यूल
रेलवे बोर्ड की ओर से इस ट्रेन की मंजूरी मिल गयी है. इसकी समय सारणी अभी जारी नहीं की गयी है. गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस जानकारी को शेयर किया है. मिली जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन साप्ताहिक होगी जो टाटा से सोमवार को दोपहर में 1 बजकर 40 मिनट पर खुलेगी जो मंगलवार सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी. गोड्डा से यही ट्रेन मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 40 मिनट में चलेगी.
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
गोड्डा- जमशेदपुर के बीच चलने वाली ये ट्रेन मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चितरंजन, विद्यासागर, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, अभयपुर, जमालपुर, बरियारपुर सुल्तानगंज, भागलपुर, बाराहाट, मंदारहिल, हंसडीहा, पोरैयाहाट आदि स्टेशनों पर रुकेगी. 540 किलोमीटर की दूरी 18 घंटे में इस ट्रेन से तय की जा सकेगी.