झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव को ग्रामीणों ने चार घंटे बनाया बंधक, जमीन कब्जे का गंभीर आरोप !

yogender saw ko banaya bandhak

सार
झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री और बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद के पिता योगेंद्र साव को ग्रामीणों ने अहले सुबह से चार घंटे तक बंधक बनाए रखा. मामला रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड क्षेत्र के हरिहरपुर पंचायत के मेलानी गांव का है.

Jharkhand News: झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री और बड़कागांव की विधायक अंबा प्रसाद के पिता योगेंद्र साव को ग्रामीणों ने अहले सुबह से बंधक बना रखा है. मामला रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड क्षेत्र के हरिहरपुर पंचायत के मेलानी गांव का है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने सड़क के बीच में बांस बल्ली डालकर सड़क को पूरी तरह से जाम कर दिया.

जमीन कब्जे का आरोप
योगेंद्र साव पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जबरन गांव की जमीन पर वह कब्जा कर रहे हैं। मेलानी गांव के लोगों का कहना है कि पतरातू डैम के किनारे 2 एकड़ 42 डीसमिल जमीन ग्रामीणों की है. पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव और विधायक अंबा प्रसाद मिलकर जबरन इस जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं। इसी विरोध के तहत ग्रामीणों ने योगेंद्र साव का रास्ता रोक लिया और कृषि मंत्री और विधायक अंबा प्रसाद के खिलाफ भी नारेबाजी की।

4 घंटे तक ग्रामीणों ने बनाया बंधक, लगाये नारा
इस पूरे मामले पर पूर्व कृषि मंत्री ने कहा, वह गांव में नरेश महतो, रमेश बेदिया व माइकल तिग्गा से मिलने आये थे। योगेंद्र यादव ने कहा कि वह हमारे कार्यकर्ता हैं। हमारा विवादित जमीन से कोई संबंध नहीं है। इस पूरे घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली तो डीएसपी बिरेंद्र कुमार चौधरी, रोहित कुमार, बासल थाना प्रभारी पहुंचे और कृषि मंत्री को ग्रामीणों से मुक्त कराया. पुलिस ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि इस विवादित जमीन पर कोई निर्माण कार्य नहीं होगा अगर बाउंड्री बन रही है तो उसके काम को भी रोक दिया जायेगा। पुलिस विभाग के इस भरोसे के बाद ग्रामीणों ने योगेंद्र साव को जाने दिया और बंद रास्ता खोल दिया।

पहले भी लगे हैं आरोप
योगेंद्र साव पर पहले भी रिसार्ट के कर्मचारियों ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया था। योगेद्र साव डैम के पास उचरिंगा में टर्निंग प्वाइंट नामक रेस्टोरेंट के पीछे स्थित 39 डिसमिल जमीन पर भी कब्जे का आरोप लगा था। पतरातू में पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव के समर्थकों ने लेक रिसॉर्ट में हंगामा किया था ।

कर्मचारियों ने समर्थकों पर मारपीट का आरोप भी लगाया है। 39 डिसमिल जमीन पर भी कब्जे को लेकर बताया गया कि रात में दर्जनों लोगों के साथ यहां काम कराया जा रहा था। इसके खिलाफ रैयत नेजाम अंसारी, कयूम की मां सकीना बीबी ने एसपी,डीसी समेत पतरातू थाना में आवेदन दिया है। योगेंद्र साव, भाई सागर साव, पुत्री अंबा प्रसाद व पुत्र अंकित पर भी गंभीर आरोप लगाये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News