सार
किसी ने एक मासूम पिल्ले के गले पर तीर से वार कर दिया। यह वार इतना खतरनाक था कि तीर उसके गले के आरपार हो गया। जो भी पहली नजर इस पिल्ले को देखता तो उसे यह ही यकीन होता है कि ये तो नहीं बचने वाला। लेकिन इसके बाद जो होता है उसपर आपको भी यकीन करना मुश्किल हो जाएगा।
सोशल मीडिया पर आये दिन ऐसे तस्वीरें वायरल (Viral Picture) हो जाती है, जिसे देख आप सोचने पर मजबूर हो जाते है। अक्सर आपने देखा होगा कि लोग बेजुबान जानवरों के साथ ऐसा सलूक करते है, जिसे देख किसी का भी दिल दहल जाएगा। अब सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली तस्वीर वायरल हो रहे है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर प्लेटफार्म ट्विटर पर @helpinRIVcoPETS नाम के अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की गई है। इस तस्वीर में देख सकते हैं कि, एक हाथ में एक छोटा से कुत्ते का पिल्ला (Dog) दिखाई दे रहा है। इस कुत्ते के पिल्लै के शरीर से आर पार एक तीर गया है।
This happened today — and our team saved the dog’s life. Thank you so much to @RSO for major assistance! Terrible act! @RivCoNow #Chihuahua #veterinarycare #animalcruelty pic.twitter.com/04R5CLgnkU
— RivCO animalSERVICES (@helpinRIVcoPETS) May 23, 2022
मिली हुई जानकारी के मुताबिक, यह हैरान करने वाली तस्वीर अमेरिका की है। यहां किसी ने चार महीने के कुत्ते के पिल्ले को बेरहमी से मारने की कोशिश की। उसने इस पिल्ले पर तीर से हमला कर दिया। तीर पिल्ले के गले के आरपार हो गया। हर किसी को लग रहा था कि, कुत्ते के पिल्ले के शरीर से आर पार गए तीर के कारण उसकी जान चली जाएगी। लेकिन वो बच गया।
बता दें कि, इस बारे में डॉक्टर्स का कहना है कि, इस हमले से मासूम पिल्ले को काफी नुकसान पहुंचा है। उसके अंदरुनी अंगों को नुकसान पहुंचा है। तीर पिल्ले गर्दन के आरपार हो गया। इसके कारण उसकी नसें और नलिकाएं बुरी तरह से जख्मी हो गई। हालांकि, अब डॉक्टर्स ने उसका इलाज करके यह तीर उसके शरीर से निकाल दिया है। हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि शर्मनाक हरकत किसने और क्यों की।
किसने की कुत्ते के साथ ये हरकत?
पशु सेवा निदेशक एरिन गेटिस ने बयान में कहा, “किसी ने जानबूझकर इस मासूम पिल्ला को तीर मारा है, जो एक घृणित कृत्य है।” उन्होंने कहा, “हम हैरान हैं और हमें उम्मीद है कि कोई हमें इस बारे में कोई जानकारी दे सकता है कि यह किसने किया।” बता दें कि इस बारे में फिलहाल ये पता नहीं चल पाया है कि ये हरकत किसने की है।