सार
3 साल से प्रीति के साथ लिव इन में था फिरोज, शादी से मुकरा तो गला रेत सूटकेस में पैक कर दी बॉडीः हत्या से पहले के ‘हालात’ की पड़ताल कर रही पुलिस
Ghaziabad : गाजियाबाद में एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी की गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक 4 साल से लिव-इन में रह रही प्रेमिका का उसके प्रेमी से झगड़ा हुआ जिसके बाद प्रेमिका ने उस्तरे से प्रेमी का गला काट दिया. हत्या के बाद लाश को 24 घंटे तक फ्लैट में ही छिपाकर रखा. महिला जब शव को ठिकाने लगाने जा रही थी तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया.
क्यों कर दी प्रेमिका ने प्रेमी की हत्या?
गाजियाबाद पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया,
‘आरोपी महिला का नाम प्रीति है. उसकी शादी दीपक यादव से हुई थी. मगर विवाद के बाद प्रीति ने अपने पति को छोड़ दिया. करीब 4 साल से प्रीति फिरोज के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. फिरोज संभल का रहने वाला था. दोनों गाजियाबाद में टीला मोड़ इलाके के तुलसी निकेतन में एक फ्लैट में रहते थे. शनिवार,6 अगस्त को देर रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ और प्रीति ने फिरोज को मार दिया. ये हत्या करने के लिए प्रीति ने उस्तरे का इस्तेमाल किया. उसने फिरोज के गले पर कई वार करके उसे मार दिया.’
पुलिस के मुताबिक फिरोज दिल्ली में हेयर ड्रेसिंग का काम करता था. उसका ही एक उस्तरा घर में रखा हुआ था. प्रीति ने हत्या के लिए उसी उस्तरे का इस्तेमाल किया.
गाजियाबाद के SSP मुनिराज ने सोमवार को बताया, “कल रात टीला मोड़ पुलिस गश्त पर थी। उसी दौरान एक महिला के सूटकेस की जाँच करने पर लाश मिली। पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि वह मृतक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी। हम मामले की जाँच कर रहे हैं। मृतक के परिवार वालों को सूचना दे दी गई है। महिला के साथ मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी। घटनास्थल पर पुलिस की फील्ड यूनिट भेजी गई है। अभी जाँच प्राथमिक चरण में है। लिहाजा हत्या की वजह को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता।”