सार
महाकाल मंदिर में शूट किए गए एक वीडियो के वायरल होने के बाद मंदिर प्रबंध समिति ने इसकी जांच शुरू कर दी है। दरअसल वीडियो में दो युवतियां महाकाल मंदिर परिसर में डांस करते दिख रही हैं।
Girls Dance in Mahakal Temple: धार्मिक स्थलों में फिल्मी गानों पर नृत्य करना मानों एक ट्रेंड हो गया है, फेमस होने व फॉलोवर्स बढ़ाने के लालच में युवा भूल रहे है कि उनकी एक नादानी से कई लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं, जो एक विवाद का बड़ा कारण बन सकता है. विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर से दो अलग-अलग वीडियो सोशल मीडिया पर एक बार फिर वायरल हुए है, जिन्हें लेकर बवाल मचा हुआ है.
फिल्मी गानों पर बनाया रील्स
वीडियो में दिख रहा है कि एक युवती नगाड़ा संग ढोल बाजे गाने पर नृत्य लर रही है तो वहिं एक युवती गर्भ गृह में शिवलिंग पर जल चढ़ा रही है और उसमें बॉलीवुड फिल्म की चंद लाइन एड की है जो इस प्रकार है ‘लाखों मिले मगर कोई भी तुमसा ना मिला’ के साथ अन्य गानों पर रील्स हैं, जिसपर अब मंदिर के मुख्य पुजारी महेश शर्मा व मंदिर समिति अध्यक्ष, जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने संज्ञान लिया है.
कलेक्टर और पुजारी ने कहा ये बात
पूरे मामले में महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने वीरोध जताया है और कहा कि इस तरह के वीडियो से मंदिर की छवि धूमिल होती है. पुर्व में भी ऐसे मामले सामने आए बावजूद उसके कोई भय नहीं है. मंदिर में काम कर रहे जिम्मेवार कर्मचारियों और वीडियो बनाने वालों के विरुद्ध FIR हो. मामले में कलेक्टर व मंदिर समिति के अध्यक्ष का कहना है कि मेरे संज्ञान में आया है. वीडियो का परीक्षण कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
मंदिर में पहले भी हो चुकी ऐसी घटनाएं
मंदिर आने दर्शनार्थी परिसर में सेल्फी, फोटोग्राफी आदि करते हैं। कुछ लोग वीडियो भी बनाते हैं। कई बार इनके साथ फिल्मी गीतों को जोड़कर रील बनाकर भी डाल दी जाती है। भजन आदि से जुड़ी रील पर कोई आपत्ति नहीं लेता, मगर मौजूदा वीडियो फिल्मी गीत ढोल बाजे आदि को जोड़कर बनाया गया है। पुजारियों का कहना है कि यह मंदिर की छवि के लिए ठीक नहीं है।
महाकाल मंदिर की छवि खराब हो रही: पुजारी
VIDEO वायरल होने के बाद महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी महेश ने आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने इस तरह मंदिर में बॉलीवुड सॉन्ग्स को जोड़कर VIDEO बनाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे VIDEO बार-बार सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे VIDEO पोस्ट करने से महाकाल मंदिर की छवि धूमिल होती है। महाकाल मंदिर में सैकड़ों कर्मचारी मंदिर की सुरक्षा में लगे हैं, लेकिन वे अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाते हैं, इसलिए श्रद्धालु मंदिर परिसर और गर्भगृह तक जाकर VIDEO बना रहे हैं।
बजरंग दल ने भी ऐसे वीडियो पर आपत्ति जताई
बजरंग दल के प्रमुख अंकित चौबे का कहना है- VIDEO आपत्तिजनक है। देव स्थान पर इस तरह बॉलीवुड गानों पर अभद्र प्रदर्शन करना बिल्कुल जायज नहीं है। महाकाल करोड़ों भक्तों की आस्था का केंद्र हैं। यह जगह फिल्मी गानों के लिए नहीं है। ऐसे सभी श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश प्रतिबंधित करना चाहिए।
कलेक्टर ने कहा- जांच के बाद होगी कार्रवाई
उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा- VIDEO की जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी। महाकाल मंदिर की अपनी मर्यादा है, वहां जाकर इस तरह बॉलीवुड गानों पर रील्स बनाने की इजाजत किसी को भी नहीं देंगे।
लड़की एबीवीपी की प्रांत मंत्री
महाकाल मंदिर में वायरल वीडियो को लेकर शालिनी वर्मा ने बताया कि मैं एबीवीपी की प्रांत मंत्री हूं। मेरे 23 हजार फॉलोअर्स हैं। वीडियो को किसी ने एडिट कर ऊपर से फिल्मी गाने डाल दिए हैं और वीडियो को पोस्ट किया है। यह मेरे अकाउंट का वीडियो नहीं है।