गोड्डा : थाना में बैठकर ऑन ड्यूटी *शराब* पी रहे पुलिसकर्मी !

Godda: Policemen sitting on duty * alcohol * sitting in police station!

गोड्डा : जिले के महगामा पुलिस थाना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में वर्दी पहने और सिविल ड्रेस में पुलिस वाले थाना में बैठकर शराब पीते दिख रहे हैं और साथ में गाना गाते हुए डांस भी कर रहे हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें आठ पुलिसकर्मी ऑन ड्यूटी थाना के अंदर ही बैठकर शराब पी रहे हैं और होली के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. इसे लेकर एक व्यक्ति ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए कहा है कि माननीय मुख्यमंत्री जी गोड्डा के महगामा थाना के सभी पुलिसकर्मी थाना के बाहर ही बैठकर दारू पीकर मस्त हैं और सरेआम हत्या हो रही है. महगामा में जय झारखंड तय झारखंड. इस वायरल वीडियो को लेकर लगातार न्यूज किसी तरह की कोई पुष्टी नहीं कर करता है.

बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर खड़े किए सवाल?

वहीं बाबूलाल मरांडी ने एक के बाद एक तीन ट्वीट करते हुए इस वीडियो के पीछे की पूरी कहानी सामने रखी है। उन्होंने लिखा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो और दूसरी तस्वीर में पड़ी ये लाश गोडडा जिले के महगामा थाना क्षेत्र की बतायी जाती है। वीडियो में थाने का दारोग़ा और पुलिसकर्मी थाने में बैठकर दारू पी रहा है , मस्ती कर रहा है।
दूसरी तस्वीर महगामा थाना इलाक़े के ही एक 17 वर्षीय नाबालिग बच्ची की है जिसकी कल ही हत्या कर लाश फेंक दी गई है। ये दोनों तस्वीरें देखकर शर्म भी शरमा जायेगा। वैसे भी आदिवासी मुख्यमंत्री जो गृह-पुलिस विभाग के भी मंत्री हैं, उनके आदिवासी प्रिंसिपल सेक्रेटरी सह होम सेक्रेटरी 2020 खतियानधारी विशाल चौधरी जैसे दलाल-बिचौलिया के दफ़्तर में होम डिपार्टमेंट की महत्वपूर्ण गोपनीय फ़ाइलें ले जाकर साईन करता हो, उस राज्य के थाने वाले थाने में दारू पीकर उत्पात नहीं तो और क्या करेंगे, ऐसे झारखंड में मासूम महिलाओं, बच्चे-बच्चियों, आमलोगों की जघन्य हत्या के अंतहीन सिलसिला को कौन रोकेगा?

क्या है मामला..

लड़की अपने दोस्तों के साथ होली खेलने निकली थी। जब देर रात तक वह घर नहीं लौटी तो परिजन परेशान हो गये। परिजनों ने खोजबीन के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी। सुबह उसका शव बरामद किया गया है. सूचना के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest News