Indian Railways News : ट्रेन से सफर करने वाले पैसेंजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। पटना से धनबाद के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस अब डेली चलेगी। शनिवार को पूर्व मध्य रेलवे की तरफ से आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। यह ट्रेन अब रविवार को भी पटना और धनबाद से चलेगी। दरअसल, 13331 अप और 13332 डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस अब तक सप्ताह में 6 दिन चला करती थी। रविवार को दोनों ही तरफ से इस ट्रेन का परिचालन बंद रहता था। इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी होती थी।
वहीं अब रेलवे के इस निर्णय से पैसेंजर्स को फायदा मिलेगा। पैसेंजर्स को मोकामा, किऊल, झाझा, जसीडीह और मधुपुर के साथ ही धनबाद आने-जाने के लिए एक और विकल्प मिल गया है। क्योंकि रविवार को दिन में पटना से धनबाद जाने या धनबाद से पटना आने के लिए कोई विकल्प नहीं होता था।
रात में गंगा दामोदर से पहले दिन में इंटरसिटी एक्सप्रेस ऑप्शन के तौर पर रविवार को उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा उन यात्रियों को भी अधिक फायदा मिलेगा, जो रविवार को छुट्टी होने के बाद भी देवघर पूजा करने के लिए जा नहीं पाते थे। क्योंकि, पटना-हावड़ा जनशताब्दी का परिचालन बंद रहता है। ऐसे में इंटरसिटी एक्सप्रेस के चलने से ऐसे पैसेंजर्स को भी फायदा मिलेगा।