सार
पटना में चाय का स्टॉल लगाकर सुर्खियों में आने वाली पटना वूमंस कॉलेज की छात्रा प्रियंका गुप्ता के चाय के ठेले को नगर निगम ने जब्त कर लिया था. अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई थी. ग्रेजुएट चायवाली के नाम से मशहूर प्रियंका गुप्ता ने इसको लेकर लालू प्रसाद यादव से मिलकर ठेला लौटाने की गुहार लगाई थी. इसके बाद निगम ने उनका स्टॉल उन्हें लौटा दिया.
Graduate Chaiwali News: बिहार की राजधानी पटना में ग्रेजुएट चाय वाली का टी स्टॉल (Graduate Chai Wali Tea Stall Patna) काफी चर्चित है। पटना की ही रहने वाली प्रियंका गुप्ता (Priyanka Gupta) ये टी स्टॉल चलाती हैं, जो अपने अनोखे कंसेप्ट की वजह से सुर्खियां बटोरता रहता है। 18 अगस्त को नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर ये टी स्टॉल हटा दिया। नगर निगम का कहना है कि स्टॉल की वजह से इस जगह पर रोज जाम लगता है। बाद में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव से गुहार लगाने के बाद स्टॉल वापस मिला। पटना में काफी चर्चित है प्रियंका गुप्ता का ग्रेजुएट चाय वाली टी स्टॉल।
बता दें कि ग्रेजुएट चायवाली के नाम से मशहूर प्रियंका गुप्ता की टी स्टॉल को नगर निगम ने हटा दिया था. इसके बाद परेशान प्रियंका डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के पास उनसे मिलने पहुंची थीं. प्रियंका गुप्ता ने बताया था कि कि चाय का स्टॉल ही उनका सब कुछ है, जिसे नगर निगम ने हटा दिया. ग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका गुप्ता ने बताया कि वह अपने टी स्टॉल को 4:30 बजे खोल रही थीं, तभी नगर निगम वाले आए और उनके स्टॉल को जब्त कर अपने साथ लेकर चले गए. प्रियंका ने बताया कि उनके चाय के स्टॉल पर नगर निगम के कमिश्नर भी चाय पीने आते थे. उन्होंने कहा था कि तुम्हारी इस स्टॉल को कभी कोई नहीं हटाएगा…तुम आराम से काम करो, लेकिन आज बहुत रोकने और समझाने के बावजूद भी मेरे स्टॉल को हटा दिया गया. उन्होंने बताया कि इसके बाद वह तेजस्वी यादव से मिलीं.
डिप्टी सीएम ने क्या कहा था?
प्रियंका गुप्ता उर्फ ग्रेजुएट चायवाली ने बताया कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री के नाम से एक पिटीशन देने की बात कही थी और कहा था कि देखते हैं इस मामले में वे लोग क्या कर सकते हैं. इसके बाद प्रियंका काफी परेशान नज़र हो गई थीं और रोने लगीं. प्रियंका ने बताया कि चाय का स्टॉल ही उनका सबकुछ है. उनकी रोजी-रोटी ओर उनका रोजगार है. उन्होंने बताया कि उनके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह दुकान खोल सकें. वह धीरे-धीरे पैसा जमा कर रही हैं, ताकि इस स्टॉल को दुकान में बदल सकें. प्रियंका ने बताया कि या तो मेरी स्टॉल मुझे वापस कर दे या फिर मुझे परमानेंट दुकान दें, ताकि वह अपनी चाय की दुकान चला सकें.
लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के बाद बनी बात
प्रियंका गुप्ता ने लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की. उन्होंने लालू यादव को अपनी व्यथा से अवगत कराया था. इसके बाद गुरुवार रात तकरीबन 9 बजे उनका स्टॉल उन्हें लौटा दिया गया. आपको बता दें कि ग्रेजुएट चायवाली प्रियंका ने जब चाय का स्टॉल खोला था, तब से ही वह काफी सुर्खियों में रही हैं. पटना वूमंस कॉलेज की छात्रा प्रियंका के चाय के स्टॉल पर कई सेलिब्रिटी चाय पी चुके हैं.