सार
बीते 24 घंटे में तीन पुलिस वाले की हत्या ने सरकार के साथ-साथ आला अधिकारियों की नींद उड़ा दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ताजा मामला गुजरात का है जहां बोरसाड में एक पुलिस कांस्टेबल पर जानलेवा हमला हुआ है।
Heighlight
गुजरात के आणंद में पुलिसकर्मी को ट्रक ने कुचला, हुई मौत
बीते 24 घंटे में ये तीसरा केस, हरियाणा और झारखंड में भी हुई ऐसी घटना
जिस ट्रक ने राजकिरण को कुचला, उसमें आगे और पीछे नंबर नहीं लिखा था
Gujarat Police Constable Murder: गुजरात के आणंद में एक ट्रक ने पुलिस कॉन्स्टेबल को कुचल दिया। जख्मी कॉन्स्टेबल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत। रात को चेकिंग के दौरान कॉन्सटेबल ने ट्रक को रोकने का सिग्नल दिया लेकिन ट्रक ड्राइवर ने सीधा ट्रक चढ़ा दिया। ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकला।
इससे पहले हरियाणा और झारखंड में ऐसी ही वारदात हुई। हरियाणा के नूंह जिले में मंगलवार को चेकिंग के दौरान खनन माफियाओं ने DSP पर डंपर चढ़ा दिया। DSP सुरेंद्र सिंह यहां छापा मारने आए थे। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं,राजधानी रांची में पशु तस्करों ने दुस्साहस दिखाते हुए महिला सब इंस्पेक्टर को अपने वाहन से कुचल कर मार डाला है. 2018 बैच की तेजतर्रार महिला सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो तुपुदाना थाने में तैनात थी, जिस समय पशु तस्करों ने इस वारदात को अंजाम दिया वह रात्रि ड्यूटी में थी.